डीएम की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक

गाजीपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण पूर्व की जाने वाली मतदेय स्थलों के गतिविधियों की तैयारी/संभाजन के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित हुई। इस अवसर पर विधायक सदर (सपा) जैकिशन साहू, कृष्ण बिहारी राय, दया शंकर पाण्डेय भाजपा, राजेश कुमार यादव, तहसीन अहमद सपा, संदीप कुमार विश्वकर्मा कांग्रेस, सुभाष राम सिपाही, शकील खान बसपा, उपस्थित रहे।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए कहा कि मतदाताओं सुविधा हेतु 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों को विभाजित करके नये मतदेय स्थल बनाए गए हैं। उन्होने बताया कि सत्यापन के दौरान जनपद मे 1200 से अधिक मतदाता होने के कारण नये प्रस्तावित मतदेय स्थलो की 419 बनाए गए है और 146 मतदेय स्थलो के मतदाताओं को उसी भवन मे बने अन्य बूथो पर समायोजित किया गया है। 419 नये बूथ बनाये जाने के कारण जनपद मे 2959 बूथो के स्थान पर अब 3378 बूथ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 10 नवंबर 2025 को कर दिया गया है , जो निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकारी, कार्यालय/जिला निर्वाचन कार्यालय, गाजीपुर एवं जनपद के वेबसाईट ghazipur.nic.in  पर उलब्ध है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह अपेक्षा की गई है कि संभाजन के लिए योजना बनाते समय यह सुनिश्चित किया जाना है की एक पोलिंग स्टेशन लोकेशन पर मतदेय स्थलों के मध्य यथासंभव सामान्य संख्या में मतदाता हों और कोई भी परिवार न टूटे, तद्नुसार परिवार के सभी सदस्यों को सामान अनुभाग एवं समान स्थान पर रखा गया है, उन्होंने बताया कि किसी भी मतदेय स्थल पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं है।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-निर्वाचक नामावलियों की तैयारियों से सम्बन्धित बिन्दुओं से भी अवगत कराया। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण कार्य में सुगमता एवं शुद्धता हेतु समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील किया है कि समाजवादी पार्टी द्वारा निर्धारित संख्या मे बीएलए की नियुक्ति कर दिया गया है  शेष राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट (बी0एल0ए0) की नियुक्ति कर निर्वाचन कार्यालय को सूचित कर दें, जिससे संबंधित बीएलओ एवं बीएलए आपसी समन्वयता के साथ मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के कार्य में बेहतर परफॉर्मेंस कर सकेंगे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.