हाइब्रिड मोड कार्यक्रम का हुआ आयोजन, किया गया जागरूकता

गाजीपुर। जनपद पुलिस द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष में मंगलवार को साइबर सुरक्षा/जागरूकता, यातायात एवं मिशन शक्ति अभियानों पर ‘हाइब्रिड मोड’ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी, पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी द्वारा वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित होकर व पुलिस अधीक्षक डॉ इरज राजा की उपस्थिति में पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

यह कार्यक्रम हाइब्रिड मोड (Hybrid Mode) में संचालित हुआ, जिसका उद्देश्य उपस्थित जनमानस व पुलिस कर्मियों को समसामयिक विषयों पर जागरूक करना था । कार्यक्रम का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस दौरान स्कूली बच्चों व कलाकारों द्वारा विभिन्न नाट्य मंचन के माध्यम से साइबर जागरूकता/मिशन शक्ति व यातायात सम्बंधी जागरूकता कार्यक्रम कर सजीव उदाहरण प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया गया ।

प्रमुख बिंदु एवं विषय-वस्तु का विवरण –

1. साइबर जागरूकता

  • पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी, फिशिंग, OTP शेयरिंग, और सोशल मीडिया से जुड़े खतरों के प्रति आगाह किया।
  • सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार अपनाने और किसी भी प्रकार की वित्तीय या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की सलाह दी ।
  • जिसका उद्देश्य साइबर अपराधों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों का उपयोग करना है । इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को डिजिटल धोखाधड़ी से बचाना है। इसके तहत प्रशिक्षण कार्यशालाएं, सेमिनार और इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किए जा रहे हैं ।
  • कार्यक्रम में नागरिकों को ऑनलाइन सुरक्षित रहने और जोखिमों को कम करने के लिए “रोकें-सोचें-कार्य करें” सिद्धांत का पालन करने की सलाह दी गई । इस जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली छात्रों और आम लोगों को ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए गए।
  • साइबर अपराध होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने और नजदीकी थाने को सूचित करने के महत्व पर ज़ोर दिया गया।

2. यातायात जागरूकता

  • कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।
  • पुलिस अधीक्षक ने दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट और चार पहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट की अनिवार्यता पर जोर दिया ।
  • शराब पीकर गाड़ी न चलाने (Drunk Driving), तेज गति से वाहन न चलाने, और यातायात संकेतों का सम्मान करने का संदेश दिया गया ।
  • यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

3. मिशन शक्ति कार्यक्रम

  • शासन स्तर से चलाये जा रहे मिशन शक्ति फेस-5 अभियान के तहत स्कूली छात्रों को महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी गई ।
  • उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को महिलाओं से संबंधित अपराधों को अत्यंत संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ निपटने के निर्देश दिए गए।
  • महिलाओं को उनकी सुरक्षा के लिए उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर 1090 (वूमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन) और 112 (आपातकालीन सेवा) के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई ।

पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रतिभागियों से अपील की कि वे इन महत्वपूर्ण जानकारियों को अपने परिवार, आस-पड़ोस और समाज में भी फैलाएँ, ताकि एक सुरक्षित और जागरूक समाज का निर्माण हो सके । कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इन महत्वपूर्ण विषयों पर पूरी निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइऩ्स व अन्य अधि0/कर्मचारीग के साथ सम्मानित मीडिया बन्धु, आम नागरिक व विभिन्न स्कूली छात्र/छात्राएं भी मौजूद रहे ।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.