जनपद के कृषकों को मिले पी०एम० किसान के 83 करोड़



गाजीपुर। जनपद के 416000.00 (चार लाख सोलह हजार) किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के रूप में रू० 83 करोड़ की धनराशि उनके बैंक खातों में हस्तानान्तरित की गई। अब तक इस योजना में कुल 1796 करोड़ रू० हस्तानान्तरित की जा चुकी है।
पी० एम० किसान सम्मान निधि की 21वी किस्त आज प्रधानमंत्री द्वारा कोयम्बटूर, तमिलनाडु से जारी किया गया। जनपद स्तर पर इसका प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र पी०जी० कालेज, गाजीपुर के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 200 कृषक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय उपस्थित रहें। इसके अलावा कृषि विभाग तथा सहकारिता विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सहकारी समितियों, बीज भण्डारों एवं ग्राम पंचायतों में किसानों के मध्य कराया गया।
उप कृषि निदेशक गाजीपुर द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लगातार प्राप्त करने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। जनपद में 476578 किसानों के सापेक्ष मात्र 261513 किसानों द्वारा ही फार्मर रजिस्ट्री कराई गई है। फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों के बीच लगातार अभियान के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री कराई जा रही है। फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए आधार कार्ड, खतौनी व मोबाईल के साथ कृषक अपने नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र, ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान, कोटेदार, लेखपाल व कृषि विभाग के कर्मचारी से सम्पर्क कर सकते है। ओमप्रकाश राय भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जनपद के लघु एवं सीमान्त किसानों को खरीफ, रबी व जायद के मौसम में बीज, दवा, खाद, जुताई व बुवाई के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो रही है। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र पी०जी० कालेज गाजीपुर के कृषि वैज्ञानिक डा० विनोद कुमार सिंह, डा० धर्मेन्द्र कुमार सिंह, डा० शिव कुमार सिंह, डा० ओमकार सिंह, डा० रागिनी दूबे, एम०एल०सी० चंचल सिंह के प्रतिनिधि डा० प्रदीप कुमार पाठक, उमेश कुमार जिला कृषि अधिकारी, मुकेश सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ, मृत्युन्जय सिंह तकनीकी सहायक,पारसनाथ राम तकनीकी सहायक के अलावा भारी संख्या में जनपद के कृषक मौजूद थे।