
गाज़ीपुर।भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती आज जिले में एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर रोडवेज बस स्टैंड स्थित उनकी प्रतिमा पर कांग्रेसजनों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को याद किया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि “इंदिरा गांधी ने सदैव राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा। उनका नेतृत्व साहस, दूरदृष्टि और निर्णायक क्षमता का प्रतीक था। आज जब समाज में विभाजनकारी ताकतें बढ़ रही हैं, ऐसे समय में इंदिरा जी के ‘एकता और अखंडता’ के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना हमारा कर्तव्य है।”
उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “आज सत्ता में बैठे लोग समाज को बाँटने और संस्थाओं को कमजोर करने में लगे हैं, जबकि इंदिरा जी ने हमेशा गरीब, किसानों और वंचित वर्गों को सशक्त करने का काम किया।”
शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि “इंदिरा जी के विचार आज भी हर कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा हैं। उनकी नीतियों ने देश को वैश्विक स्तर पर मजबूती दी। आज की सरकार केवल प्रचार और दिखावा करती है, जबकि इंदिरा जी ने काम से देश का मान बढ़ाया।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन इंदिरा जी के बताए मार्ग पर चलकर जनता के हक और अधिकार की लड़ाई जारी रखेगा।
पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे एवं एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने अपने संयुक्त संबोधन में कहा कि “इंदिरा गांधी ने कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी भारत को मजबूत नेतृत्व दिया। उनका शासनकाल देश की एकता, सुरक्षा और विकास का स्वर्णिम अध्याय है।”
उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “आज की सरकार ऐतिहासिक संस्थानों को कमजोर कर रही है और जनता के मुद्दों से भाग रही है। ऐसे समय में इंदिरा गांधी की नीतियों और सिद्धांतों को याद करना पहले से कहीं अधिक आवश्यक है।”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रमुख रूप से ज्ञान प्रकाश सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, चंद्रिका सिंह, राजीव सिंह, हामिद अली, मंसूर जैदी, राम नगीना पांडे, सतीश उपाध्याय, कृष्णा तिवारी, हरिओम यादव, सदानंद गुप्ता, ओमप्रकाश पासवान,
नसीम अख्तर, दिवाकर सिंह, डॉ गुड्डू कुमार, अयूब अंसारी, जावेदआदि लोग उपस्थित रहे।