मनोविज्ञान विभाग द्वारा सेमेस्टर परीक्षा के पूर्व ‘नवागत स्वागत’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन। माही प्रजापति बनी मिस फ्रेशर्स।
गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय महुआबाग में मनोविज्ञान विभाग द्वारा नवप्रवेशी छात्राओं का परीक्षा पूर्व उत्साहवर्धन एवं स्वागत के लिए रंगारंग फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ अनीता कुमारी एवं मनोविज्ञान विभागप्रभारी डॉ शिव कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य नवागत छात्राओं को कॉलेज के माहौल से परिचित कराना, आगामी परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण टिप्स देना तथा विभाग की सीनियर छात्राओं के साथ समन्वय स्थापित कर उनका आत्म विश्वास बढ़ाना था।

इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ अनीता कुमारी ने कहां कि महाविद्यालय सिर्फ पढ़ाई का स्थान ही नहीं है, बल्कि पढ़ाई के साथ-साथ कुछ नया करने, नया रचने, नया सीखने मित्र बनाने, अनुभव को प्राप्त करने एवं भावी जीवन के लिए समग्र तैयारी का समय भी है। अपनी गलतियों से सीखना होगा और नए दायित्वों एवं चुनौतियां का आगे बढ़कर सामना करना होगा। इस अवसर पर प्राचार्य, उपस्थित प्राध्यापकों और छात्राओं द्वारा मिलकर केक काटा गया तथा छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसने कार्यक्रम में सकारात्मक ऊर्जा एवं उत्साह का संचार हुआ।

इस अवसर पर सोनम कुमारी एवं श्रेया वर्मा द्वारा एकल नृत्य, माही श्रेया एवं साथियों द्वारा समूह नृत्य, शमा परवीन एवं संजना पांडे द्वारा काव्य पाठ प्रस्तुत किया गया। रैंपवॉक एवं म्यूजिकल चेयर गेम ने उपस्थित छात्राओं को हर्षोल्लाह से भर दिया। विभिन्न मनोरंजक खेलो एवं प्रस्तुतियों के आधार पर माही प्रजापति को ‘मिस फ्रेशर’ चुना गया, जबकि श्रेया वर्मा को मिस इंटेलिजेंट, श्रद्धा गुप्ता को मिस टैलेंटेड तथा हुमैरा को चार्मिंग स्माइल चुना गया। श्रेया कुमारी, निधि यादव, योगिता राय का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा । विजेता छात्राओं को प्राचार्य डॉ अनीता कुमारी एवं मनोविज्ञान प्रभारी डॉ शिव कुमार ने क्राउन एवं प्लेस के माध्यम से सम्मानित किया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ शिव कुमार ने छात्राओं के कठिन परिश्रम एवं समन्वय की तारीफ करते हुए कहा कि महाविद्यालय में विभिन्न आयोजनों की स्मृतियां आपके जीवन में आनंद एवं अधिगम के स्रोत का कार्य करेगी। कार्यक्रम का संचालन बी ए तृतीय वर्ष की छात्राओं मानसी अग्रवाल एवं महक खान ने किया। इस अवसर पर डॉ सारिका सिंह, डॉ निरंजन कुमार यादव, डॉ संगीता, डॉ मनीष सोनकर, डॉ राजेश यादव, डॉ हरेंद्र यादव, डॉ शशि कला, डॉ इकलाख खान आदि प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजलि अग्रहरी, शालू गुप्ता, नेहा, खुशबू, खुशी, सोनम, अभिलाषा आदि छात्राओं की प्रमुख भूमिका रही।




