अस्मिता खेलो इंडिया किक बॉक्सिंग स्टेट प्रतियोगिता में शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल का जलवा
गाजीपुर। अस्मिता खेलो इंडिया किकबॉक्सिंग स्टेट चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 15 और 16 नवंबर को स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से लगभग 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । विभिन्न जिलों से आए हुए खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। इस प्रतियोगिता में जिले के शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल से बारह खिलाड़ियों ने अलग-अलग भारवर्ग में प्रतिभाग किया ।

जिसमें कोच एवं नेशनल रेफरी देवेंद्र प्रजापति तथा टीम मैनेजर परवीन सुल्ताना के सहयोग से शिल्पा यादव स्वर्ण पदक, अनुषा यादव रजत पदक, खुशी यादव , कृति कौर, अंशिका राय, साक्षी कुमारी, उषमा यादव , रिद्धि गुप्ता और विशाखा यादव कांस्य पदक प्राप्त कर अपने जिले एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। उक्त अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अदहमी , निदेशिका डॉ मीना अदहमी एवं प्रधानाचार्य इकरामुल हक उपप्रधानाचार्य हनीफ अहमद ने कोच एवं बच्चों को उनके कार्यों के लिए बधाई दिया तथा भविष्य में और ऊंचाइयों को स्पर्श करने की शुभकामनाएं दिए।


