जनप्रतिनिधियों के पत्रों का समयबद्ध निस्तारण करें अफसर:सभापति

गाजीपुर। उ0प्र0 विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति की बैठक कार्यकारी सभापति हरिओम पांडेय की सभापतित्व तथा समिति के सदस्यों आशुतोष सिन्हा, धर्मेन्द्र सिंह, डा0 के पी श्रीवास्तव की उपस्थिति में सर्किट हाउस सभागार वाराणसी में गुरुवार को संपन्न हुई। इस दौरान सभी का स्वागत जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 ईरज राजा द्वारा अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ और ओडीओपी अंतर्गत जूट वाल हैंगिंग भेंट कर किया गया।


बैठक मे हरिओम पाण्डेय ने विगत तीन वर्षों में विधान परिषद के नियम 115, 105, 110 एवं 111 के तहत प्राप्त सूचनाओं, याचिकाओं, विगत तीन वर्षाे में विधान परिषद के अल्प सूचित, तारांकित, अतारांकित प्रश्नों, सदस्यों के प्राप्त पत्रों और उनपर की गयी कृत कार्यवाही आदि के सन्दर्भ में जानकारी प्राप्त की गयी। सभापति ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनप्रतिनिधियों के पत्रों का समयबद्ध निस्तारण करें, सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाएं और विकास कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करें।

समिति ने जनपद मे संचालित सरकार कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए राजस्व, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, खाद्य एवं रसद् विभाग  सहित अन्य विभागों के द्वारा विभिन्न विषयों एवं शासन के विकास पर योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी ली। गृह विभाग अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा से अपराधियों की ट्रैकिंग, साइबर सेल की कार्यप्रणाली तथा एआई के दुरुपयोग से बचाव हेतु किए जा रहे प्रयासों आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई।    

 जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा समिति को अवगत कराया कि जनपद गाजीपुर में जनता दर्शन एवं आई0जी0आर0एस0 में आने वाली शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के तौर पर किया जाता है तथा शिकायतकर्ता का संतुष्टि फिडबैक रिपोर्टर 70 प्रतिशत तक लाया गया है। जिस पर समिति द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी। समिति ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से जनपद की खराब सड़को की मरम्मत, एवं नये सड़क निर्माण की जानकारी लेते हुए निर्धारित समयान्तर्गत कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

जिला पंचायत राज अधिकारी से सफाई कर्मियों की संख्या सहित अन्य विषयों पर जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्थाओं को जायजा लें । उन्होने कहा ई ओ नगर पालिका एवं डी पी आर ओ से शहरी/ग्रामीण इलाको मे सड़क किनारे झाड़ियो की शत-प्रतिशत कटाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।  जनपद गाज़ीपुर की समीक्षा करते हुए सभापति ने संतोष व्यक्त किया और अधिकारियों को और बेहतर प्रदर्शन की सलाह दी। उन्होंने कहा की शासन की नीतियों और योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना अधिकारीगणो का कर्तव्य है।

उन्होने सभी अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा।   अन्त में जिलाधिकारी ने समिति को आश्वस्त कराया कि समिति के द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा।  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, परियोजना निदेशक दीनदयाल वर्मा सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.