जनपद स्तरीय बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता की तैयारियाँ तेज


वेलफेयर क्लब गाज़ीपुर की बैठक में जनपद स्तरीय बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता की तैयारियाँ तेज

गाज़ीपुर। वेलफेयर क्लब गाज़ीपुर एवं बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक क्लब कैंप कार्यालय, कचहरी रोड पर आयोजित हुई। बैठक में आगामी जनपद स्तरीय बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता के सुचारु आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने पर सहमति बनी।
क्लब के परीक्षा प्रभारी रामनाथ कुशवाहा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन चार चरणों में होगा। पहला चरण 14 दिसम्बर, रविवार को आयोजित किया जाएगा, जिसमें सामान्य ज्ञान, गणित एवं तार्किक शक्ति, चित्रकला, तथा निबंध लेखन की लिखित परीक्षाएँ शामिल रहेंगी। इसके लिए जनपद में कुल नौ परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। सभी केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त कर दिए गए हैं तथा पीजी कॉलेज टेरी के कुशल छात्र–छात्राओं को कक्ष निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
क्लब संरक्षक धीरेन्द्र त्रिपाठी एवं क्लब अध्यक्ष डा. शरद कुमार वर्मा को पूरे आयोजन का प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
गाज़ीपुर सदर में रामदूत इंटरनेशनल स्कूल को मुख्य परीक्षा केन्द्र बनाया गया है जहां व्यवस्थापक सत्य प्रकाश तिवारी होंगे। इसी प्रकार
नंदगंज के रेनबो मॉडर्न स्कूल में नौशाद अहमद, सैदपुर के एडूरेन ग्लोबल स्कूल देवचंदपुर में डा. जितेन्द्र कुमार, भांवरकोल के मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी में नूर अफसा, मुहम्मदाबाद सूरतापुर के चंदनी पब्लिक स्कूल में पवन कुमार पांडेय, गौसपुर के राहुल सांकृत्यायन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विनोद मिश्रा, कासिमाबाद के ओम साईं पब्लिक स्कूल में सत्यदेव दूबे, लावा नेवादा के एस.एस. पब्लिक स्कूल में अजय यादव, दिलदारनगर के कुश बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनाथ कुशवाहा को व्यवस्था का प्रभार दिया गया है।
इन सभी केंद्रों पर कक्षा 4 से 12 तक के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे।
क्लब के संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि सामान्य ज्ञान, गणित एवं तार्किक शक्ति की परीक्षाएँ बहुविकल्पीय पद्धति से होंगी, जिसमें प्रतिभागियों को सही उत्तर वाले गोलों को काला करना होगा। वहीं चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता पूर्व निर्धारित विषयों पर आधारित होंगी।
द्वितीय चरण में स्व. केशव प्रसाद शर्मा स्मृति जनपद स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता, तृतीय चरण में “आवाज़ की आगाज़” गायन प्रतियोगिता तथा
चतुर्थ चरण में शास्त्रीय एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।
उक्त तीनों प्रतियोगिताएँ जनवरी माह में जनपद मुख्यालय पर संपन्न होंगी।
गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता में कक्षा 4 से स्नातकोत्तर तक के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकेंगे।
क्लब खेल प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रवेश पत्र भेजे जा चुके हैं। प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को क्लब द्वारा आयोजित वार्षिक समारोह “29वां वेलफेयर उत्सव” में ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में जिला गवर्नर पवन पांडेय, क्लब ऑडिटर डा. जितेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव रामनाथ कुशवाहा, गोपी सिंह कुशवाहा, सत्यदेव दूबे, अजय यादव, राम कुमार, नौशाद अहमद सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष डा. शरद कुमार वर्मा ने की।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.