राम भक्तों की याद में किया गया शौर्य सभा का आयोजन

गाज़ीपुर। विश्व हिंदू परिषद–बजरंग दल द्वारा जिला कार्यालय कलेक्टर घाट पर मंगलवार को शौर्य सभा 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम राम मंदिर आंदोलन में बलिदान देने वाले राम भक्तों एवं वीर बजरंगियों के तप और शौर्य को स्मरण करने हेतु सम्पन्न हुआ।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि राम मंदिर केवल आस्था की नहीं, बल्कि त्याग, संघर्ष और पराक्रम की ऐतिहासिक विजय है। असंख्य बलिदानियों ने सनातन अस्मिता पर लगे कलंक को मिटाने और अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।


सभा में युवा पीढ़ी को इस अमर संघर्षगाथा से प्रेरित होकर राष्ट्र और धर्म के प्रति जागरूक व संगठित रहने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राम भक्तों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही और सभी ने बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत सह सेवा प्रमुख दिनेश चंद्र पाण्डे, जिला अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव, जिला सह मंत्री ओमप्रकाश, बजरंग दल जिला संयोजक रविराज, जिला कोषाध्यक्ष आनन्द, प्रांत कार्यकारी सदस्य प्रदीप, सैदपुर जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, जिला धर्माचार्य प्रमुख प्रदीप, जिला सेवा प्रमुख स्वामी जी, बृजेश सिंह, बजरंग दल नगर सह संयोजक राजन सिंह, बजरंग दल नगर गौ रक्षा प्रमुख संदीप मोदनवाल, बजरंग दल वार्ड संयोजक आदित्य, बजरंग दल वार्ड संयोजक संजीव, बजरंग दल वार्ड संयोजक विश्वजीत, बजरंग दल वार्ड संयोजक विनोद, बजरंग दल वार्ड संयोजक शिवम सहित अन्य बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के अनेक कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.