डाक सहायक से अब परिवाद निरीक्षक के पद पर राजन गुप्ता देंगे अपनी सेवा
गाजीपुर। भारतीय डाक विभाग में जनपद के जमानियां उपडाकघर में डाक सहायक के पद पर कार्यरत राजन गुप्ता ने विभाग द्वारा आयोजित इंस्पेक्टर पदोन्नति परीक्षा में उत्तीर्ण होकर पूरे जनपद का नाम रोशन किया। बताते चले कि गाजीपुर मंडल में डाक सहायक पद पर तैनात राजन गुप्ता को अब परिवाद निरीक्षक देवरिया मंडल के लिए पदोन्नति कर दिया गया है। इस अवसर पर जनपद के डाक परिवार द्वारा उनके सम्मान में नगर स्तिथ एक मैरेज हाल में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस विदाई समारोह में पूरे जनपद से सभी कर्मचारी हर्षोल्लास के साथ उपस्थित होकर अपने अतिप्रिय व गाजीपुर मंडल की जान कहे जाने वाले राजन गुप्ता को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देते हुए माला पहनाकर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और ढ़ेर सारी बधाईयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर श्रीनाथ सिंह यादव, रविंद्र राव, अवधेश यादव, राजगुरु यादव, दुर्गा राय, गुलाब गुप्ता, सत्य नारायन राम, प्रेम राय, रोहित कुमार, विकास शर्मा विश्वानंद तिवारी हरिन्द्र कुमार, राजीव, नितीश, पियूषकांत श्रीवास्तव, राजेश राय सहित आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।