विश्वविद्यालय परीक्षा में तीन नकलची पकड़े गए

विश्वविद्यालय परीक्षा में तीन नकलची पकड़े गए

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं विभिन्न केंद्रों पर सुचारू रूप से चल रही हैं। पी० जी० कॉलेज परीक्षा केंद्र पर भी अलग-अलग पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं विभिन्न शिफ्टों में आयोजित की जा रही हैं। सोमवार को यहां सुबह 8 से 11 बजे तक बीबीए प्रथम सेमेस्टर, 11 से 1 बजे तक बीसीए प्रथम सेमेस्टर, 11 से 2 बजे तक एलएलबी पांचवें सेमेस्टर तथा दोपहर 2 से 4 बजे तक बीए, बीएससी और बीबीए-बीसीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं संपन्न कराई गईं। इस केंद्र पर कुल 2435 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिनमें से 171 अनुपस्थित रहे।

उपस्थित छात्रों की संख्या अच्छी रही। हालांकि, नकल की कोशिश करने वाले तीन नकलची छात्रों को पकड़ कर रिस्टीकेट किया गया। विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार इनके खिलाफ अनफेयर मींस (यूएफएम) को लेकर कार्रवाई की गई। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने परीक्षा कक्षों का निरीक्षण कर इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया को बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार पूरी शुचिता के साथ परीक्षाएं संपन्न कराई जा रही हैं। आगे भी परीक्षा की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सीसीटीवी आदि की फुटेज निर्देशानुसार संरक्षित रखी जा रही है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.