
गाजीपुर।मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत बाल विवाह मुक्त भारत, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी के दिशा निर्देश पर खाकी बाबा सिद्धार्थ इंटर कॉलेज यूसुफपुर मनिहारी और एम जे आर पी पब्लिक स्कूल में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान एवं मिशन शक्ति के अंतर्गत विद्यालय पर जागरूकता अभियान किया गया। जिसमें 18 वर्ष के कम उम्र के छात्र-छात्राओं को उनके निजी जीवन के हितों हेतु जैसे वाल विवाह,सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श,नाबालिक प्रेम संबंध का परिणाम,बच्चों के प्रति हिंसा,लैंगिक दुर्व्यवहार कानून(पास्को),चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, विभागीय योजना आदि जैसे मुद्दों पर बड़े सुंदर तथ्य शासन के निर्देशानुसार प्रस्तुत किए गए। जिसमें यूनिसेफ के अनिल कुमार मंडल सलाहकार बाल संरक्षण वाराणसी, गीता श्रीवास्तव बाल संरक्षण अधिकारी, गौरव कुमार वर्मा परामर्शदाता चाइल्ड हेल्प लाइन व ए एच टी यू प्रभारी की टीम आयोजन में समलित हुए। अंत में बच्चों को बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई गई।