
गाजीपुर। सभी खिलाड़ियों को सूचित करना है कि सासंद खेल महोत्सव का आयोजन की तिथि में राज्यसभा सासंद डा. संगीता बलवंत के निर्देशानुसार परिवर्तन किया गया है। अब यह प्रतियोगिता 23 से 25 दिसम्बर 2025 के मध्य आयोजित की जाएगी। सभी विधान सभा के विजेता खिलाड़ियों से अनुरोध है कि परिवर्तित तिथि पर प्रातः 09 बजे नेहरू स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर में उपस्थित होना सुनिश्चित करे, जिसमें खेल प्रतियोगिता की तिथि में 23-12-2025 उद्घाटन समारोह में फुटबाल बालक/बालिका सभी आयु वर्ग में एथलेटिक्स बालक/बालिका सभी आयु वर्ग में, खो-खो बालिका वर्ग सभी आयु वर्ग में क्रिकेट बालक/बालिका, सभी आयु वर्ग में। 24-12-2025- कबड्डी बालक वर्ग में वॉलीबाल बालक/बालिका वर्ग हॉकी सबजूनियर बालक वर्ग एवं बालिका सभी आयु वर्ग एवं 25-12-2025 1- हॉकी बालक जूनियर एवं सीनियर वर्ग खो-खो बालक वर्ग सभी आयु वर्ग में,कबडडी बालिका वर्ग सभी आयु वर्ग,कुश्ती बालक/बालिका सभी आयु वर्ग रहेगे।