
गाजीपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा विधान सभा सदर का जिला पंचायत सभागार में, विधान सभा जंगीपुर का विकास भवन सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अंतर्गत हो रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की कार्यवाही गतिमान है, जिसके अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग ने कई प्रकार के डिफरेंसेज को सत्यापित करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, जिसके अंतर्गत जेंडर मिसमैच, आयु गैप, डुप्लीकेट, मृतक मतदाताओं की डाटा सत्यापित की जानी है तथा रीवेरिफिकेशन किए जाने हैं।
उन्होंने कहा कि नो मैपिंग के डाटा को 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग करने का कार्य भी किया जा रहा है, सभी कार्यों को यहां अच्छे से संपादित किया जा रहा है जो भी कार्य अवशेष हैं उसे शीघ्र संपादित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने बीएलओ, सुपरवाइजर से संवाद भी किया। उन्होंने निर्देशित किया कि जो भी विसंगतिया आई हैं उसको शीघ्र निस्तारित किया जाए, उन्होंने इस कार्य में लगे सभी कार्मिकों के कार्यों की सराहना करते हुए सभी का आभार भी व्यक्त किया।
उन्होने बताया कि जनपद मे एस आई आर कार्य फिल्ड में 100 प्रतिशत तथा डिजिटाईजेशन का कार्य लगभग 85.5 प्रतिशत पूर्ण हुआ है। लगभग 14.5 प्रतिशत जिनके फार्म ट्रेस नही हुए है,अन्ट्रेसबल है या मृतक/डुप्लिकेट पाए गए है । बताया कि अन्ट्रेसिबल के संबंध में कभी- कभी सूचना प्राप्त होती है कि गलत तरीके से नाम काट दिया गया है, इसके लिए सभी पूर्ति निरीक्षको द्वारा राशन कार्ड की लिस्ट एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा परिवार रजिस्टर का मिलान किया जा रहा है। चुनाव आयोग का निर्देश है कि कोई भी नाम गलत तरीके से नही कटना चाहिए एवं कोई गलत नाम रहना भी नही चाहिए, तो इसके लिए डुप्लिकेट नाम का भी चिन्हांकन किया गया है उसको भी प्रकाशन से पहले चेक किया जा रहा है। एस आई आर का मुख्य उद्देश्य है कि मतदाता सूची साफ एवं स्वच्छ बने और लोकतंत्र को मजबूत करने मे सभी लोग अपना योगदान दे।