गाजीपुर। शनिवार को जनपद के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महुआबाग में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत आयोजित करियर मेला “पंख- 2025” का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दिनेश कुमार, विशिष्ट अतिथि मनोवैज्ञानिक डॉ शिव कुमार एवं एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला विद्यालय निरीक्षक श्री प्रकाश सिंह द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मेजबान जीजीआईसी, महुआबाग की छात्राओं द्वारा आकर्षक तरीके से सरस्वती वंदना, स्वागतगीत, एकल शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया गया जबकि राजकीय हाईस्कूल रेवतीपुर की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत योग नृत्य कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। जनपद स्तरीय कैरियर मेले में जनपद के समस्त 28 राजकीय माध्यमिक विद्यालयो द्वारा प्रतिभाग किया गया। विभिन्न राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपने मार्गदर्शक शिक्षकों की देखरेख में विभिन्न व्यवसायों/कैरियर से संबंधित गैजेट्स, वस्तुओं, चार्ट पोस्टर एवं उनकी वेशभूषा में स्वयं को प्रस्तुत कर सबका ध्यान आकर्षित किया।

मुख्य अतिथि एवं आगंतुकों के भ्रमण के दौरान उन्होंने अपनी पसंदीदा कैरियर की अनिवार्यताओं, अहर्ताओं और उसके भविष्य के बारे में अपने विचार एवं मॉडल प्रस्तुत किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने 12वीं शिक्षा के बाद जीव विज्ञान वर्ग, भौतिक विज्ञान वर्ग के साथ-साथ, पुलिस, चिकित्सा, शिक्षक, सौंदर्य, फैशन, चित्रकला, मेहंदी, हैंडीक्राफ्ट, कृषि, पशुपालन, आदि कैरियर क्षेत्र के बारे प्रमुख रूप से प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को अपने परिवेश के व्यवसाय पर दृष्टि रखने और जीवन में आगे बढ़ने एवं हौसलों को पंख देने की बात कही। उन्होंने जीवन में सफल होने के लिए अपनी योग्यता को निरंतर विकसित करने का भी आवाहन किया।

इस अवसर पर कैरियर परामर्शदाता एवं मनोवैज्ञानिक डॉ शिव कुमार ने विस्तार पूर्वक अपनी बात रखते हुए उपस्थित विद्यार्थियों को सर्वप्रथम अपने अध्ययन विषय से जुड़े रोजगार के बारे में अपने शिक्षकों से जानने का आग्रह किया। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से रोजगार समाचार पढ़ने, एवं विभिन्न प्रकार की नौकरियों के विज्ञापनों को जानने की बात कही ताकि वे विभिन्न प्रकार के सरकारी एवं निजी विभागों की सेवाओं और उनसे जुड़ी शैक्षिक योग्यताओं के बारे में परिचित हो सके। इसके साथ ही आसपास के व्यवसाय एवं विभिन्न पेशों के बारे में भी जानकारी एकत्र करने की सलाह दी।

कहा कि आपके अनुसार परिवार एवं सामाजिक पृष्ठभूमि के साथ-साथ माता-पिता एवं शिक्षकों की भूमिका व्यवसाय एवं कैरियर चयन में महत्वपूर्ण होती है। इसलिए विद्यार्थियों को अपने परिवार के सदस्यों की शिक्षा, उनके कौशल, व्यवसाय एवं आमदनी के बारे में भी जागरूक होना चाहिए, तभी आप अपनी भविष्य के लिए संतुष्टिकारी कैरियर एवं व्यवसाय का चुनाव कर सकेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक श्री प्रकाश सिंह ने इस भव्य एवं सुव्यवस्थित आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि माध्यमिक शिक्षा की यह पहल है कि 12वीं का विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूरी करने के साथ-साथ आगामी जीवन के विभिन्न प्रमुख व्यवसायों एवं रोजगार के क्षेत्र से अनिवार्य रूप से परिचित हो सके तथा अपनी रुचि एवं क्षमता के अनुरूप विषयों का भविष्य में चयन कर सकें।

आपने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियां की सराहना करते हुए नोडल शिक्षकों के प्रयासों की सराहना किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री जितेंद्र कुमार यादव एवं आभार ज्ञापन श्री कुश राय, समन्वयक समग्र शिक्षा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी प्रधानाचार्य एवं नोडल शिक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह एवं विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती मालविका सिंह, श्रीमती वंदना भारती, श्रीमती शीला सिंह, श्री महेंद्र गुप्ता, डॉ वंदना यादव, डॉ नेहा पाठक, श्री संदीप यादव आदि प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे । यह जनपद स्तरीय कैरियर मेला पूरे हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ दिनांक 16 दिसंबर को सम्पन्न हुआ।

