



गाजीपुर(बहरियाबाद)। बहरियाबाद पुलिस की सर्विलांस टीम की सक्रियता से लोगो की गायब हुई दो लाख इकसठ हजार मुल्य की कुल 17 मोबाइल सोमवार को लौटाया। जिसमें एक आई. फोन व 15 एंड्रॉयड मोबाइल को सी.ई.आई. आर. पोर्टल से बरामद कर लोगों को वापस लौटाया। अपनी गायब हुई मोबाइल पाकर लोग खुश दिखाई दिए और पुलिस को धन्यवाद भी दिए। उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि सी.ई.आई.आर. पोर्टल पर दर्ज हुसेनपुर मुर्थान निवासी अनूप गिरी की गायब हुई आई. फोन को सर्विलांस के द्वारा मात्र 15 दिनो मे बरामद कर लौटाया। वही गहनी निवासी सोनिया की एंड्रॉयड मोबाइल को झारखंड से, मिर्जापुर के गुलशन कुमार की एंड्रॉयड मोबाइल को मुम्बई से, आजमगढ के चिरैयाकोट निवासी बृजेश कुमार की मोबाइल दिल्ली से तथा गदाईपुर के नौशाद की एंड्रॉयड मोबाइल बिहार से बरामद हुई। इसके अतिरिक्त मिर्जापुर के विनोद कुमार, अभिषेक कुमार, अतीश कुमार बैजनाथपुर के संजय कुमार, बेवदा के संदीप कुमार, पलिवार के कृष्णा गिरी, बेलहरा के भगवान दास, नादेपुर के मिंटू यादव, चकफरीद के शुभम यादव, पलिवार के प्रशांत पुरी, मलौरा के शुभम कुमार की गायब मोबाइल को सर्विलांस टीम ने बरामद किया। पुलिस की इस सक्रियता मे कम्प्यूटर आपरेटर सोनू यादव, का. अंकित कुशवाहा व मिशन शक्ति टीम का योगदान रहा।