


गाज़ीपुर(बहरियाबाद)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सादात से सोमवार को आयुष चिकित्सक (आर बी एस के) टीम के द्वारा बहरियाबाद कस्बा स्थित सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कालेज में छात्राओं को 1200 पीस नेपकिन पैड वितरित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए डा. सुर्य प्रताप राय ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा पंकज सिंह के निर्देशानुसार नेपकीन पैड का वितरित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किशोरावस्था में होने वाले सामान्य रोगों तथा इससे बचाव से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामप्रकाश राम डा. आनन्द कुमार पाण्डेय, डा. प्रियंका यादव, डा. कृतिका चौबे, फार्मासिस्ट ख़ुशी शाहू आदि लोग मौजूद रहीं।