महिला पीजी कॉलेज में विभागीय शोध समिति (डीआरसी) साक्षात्कार संपन्न


राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विभागीय शोध समिति (डीआरसी) साक्षात्कार संपन्न


गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग में विभागीय शोध समिति (Departmental Research Committee – DRC) का साक्षात्कार सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस साक्षात्कार में पीएच.डी./शोध उपाधि हेतु पंजीकरण के लिए पात्र शोधार्थियों ने अपने शोध प्रस्ताव प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ के रूप में शिबली नेशनल पीजी कॉलेज आजमगढ़ के वरिष्ठ प्रोफेसर सुल्तान अहमद जी रहे। साक्षात्कार के दौरान शोधार्थियों के शोध विषय, उद्देश्य, कार्यविधि एवं विषय की प्रासंगिकता पर विस्तृत चर्चा की गई।

समिति के सदस्यों द्वारा शोध की गुणवत्ता, नवीनता एवं व्यवहारिक उपयोगिता के आधार पर मूल्यांकन किया गया। साक्षात्कार में समिति ने तीन शोधार्थियों क्रमशः मोहम्मद सरफराज, मनीषा यादव एवं कुमारी गीता के नाम को शोध उपाधि समिति (Research Degree Committee- RDC) के लिए अग्रसारित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय कि प्राचार्य प्रोफेसर, अनीता कुमारी ने साक्षात्कार के सफल आयोजन पर विभागीय शोध समिति एवं सभी शोधार्थियों को शुभकामनाएँ दीं और आशा व्यक्त किया कि यह शोध कार्य शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.