सासंद खेल महोत्सव का राज्यसभा सांसद डा.संगीता बलवंत ने किया उद्घाटन

गाजीपुर।जिला खेल कार्यालय गाजीपुर एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित सासंद खेल महोत्सव का उद्घाटन राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत बिन्द के कर कमलों द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर सरिता अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका एवं परियोजना निदेशक दीनदयाल वर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, सांसद खेल महोत्सव के संजोजक राजन प्रजापति, साधना राय, लालसा भारद्वाज, कु0 प्रीति गुप्ता, रासबिहारी राय,  सन्तोष जायसवाल,  मुन्ना राय, खो-खो संघ के सचिव विपिन बिहारी राय, एथलेटिक्स संध के अध्यक्ष अमरजीत सिंह उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत  क्रीड़ा अधिकारी अरविन्द यादव के द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता पर सांसद ने नेशनल विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। भविष्य में गाजीपुर के खेल को आगे बढ़ाने हेतु हर सम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया। खो-खो बालिका वर्ग, एथलेटिक्स बालक/बालिका वर्ग, फुटबाल बालक/बालिका वर्ग एवं क्रिकेट बालक/बालिका वर्ग के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  जिसमें लगभग 500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खो-खो खेल में कुल 05 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें सीनियर बालिका वर्ग के फाईनल मैंच सदर बनाम जंगीपुर के मध्य खेला गया, जिसमें सदर 13-11 अंकों से सदर विजयी रही। जूनियर वर्ग में फाईनल मैंच सदर बनाम सैदपुर के मध्य खेला गया, जिसमें सदर 15-06 अंकों से सदर विजयी रही। सबजूनियर बालिका वर्ग में सदर प्रथम स्थान प्राप्त किया। फुटबाल प्रतियोगिता में कुल 06 टीमों ने प्रतिभाग किया, जूनियर बालक वर्ग के फाईनल मैंच सदर बनाम जंगीपुर के मध्य खेला गया, जिसमें सदर 15-10 अंकों से सदर विजयी रही।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.