गाजीपुर। महिला महाविद्यालय में विभागीय शोध समिति की बैठक शोध निर्देशक डॉ मनीष सोनकर के अधीन शोध कार्य हेतु संपन्न हुई।गृह विज्ञान विभाग में शोध प्रवेश हेतु विभागीय शोध समिति (डीआरसी) की बैठक में एक अभ्यर्थी को शोध कार्य हेतु चुना गया। वाह्य विषय विशेषज्ञ के रूप में काशी हिंदू विश्वविद्यालय से आईं प्रोफेसर अर्चना चक्रवर्ती ने विश्वविद्यालय के सभी मानकों जैसे एकेडमिक इंडेक्स, प्रेजेंटेशन एवं साक्षात्कार का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को शोध कार्य करने हेतु संस्तुत किया।

प्रोफेसर चक्रवर्ती ने शोधार्थियों को शोध कार्य में गहन अध्ययन, तार्किकता और अपने शोध कार्य को उन्नत बनाने लिए साहित्य के अवलोकन व सांख्यिकीय नियमों का पालन करने की सलाह दी। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी ने शोधार्थियों को बधाई देते हुए उनसे पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ शोध कार्य करने एवं अधिक से अधिक शोध पत्र जर्नल्स में प्रकाशित करने की अपेक्षा की। इस प्रक्रिया में गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं अनामिका मिश्रा, मुस्कान, अंकिता व चतुर्थ श्रेणी से अंजनी का सहयोग सराहनीय रहा। चयनित शोधार्थी गृह विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शिखा सिंह के निर्देशन में अपना शोध कार्य करेंगे।