काव्य पाठ प्रतियोगिता में छात्राओं ने मारी बाजी

अटल बिहारी वाजपेई जन्मशताब्दी समारोह के तहत निबंध लेखन, काव्य पाठ एवं विचार अभिव्यक्ति प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

गाजीपुर। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय महुआबाग में काव्य पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में छात्राओं ने अटल बिहारी वाजपेई द्वारा रचित कविताओं का सस्वर पाठ करते हुए उन्हें याद किया।

काव्य पाठ प्रतियोगिता में राजकीय महिला कॉलेज की विजय लक्ष्मी प्रजापति प्रथम, लूदर्श कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज की अंकिता सेन द्वितीय एवं शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय यूसुफपुर की रिंकी शुक्ला तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान विद्यार्थियों ने सुशासन के महत्व पर अपने विचार प्रकट किया । भाषण प्रतियोगिता में राजकीय महिला कॉलेज की प्रज्ञा वर्मा प्रथम, शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय यूसुफपुर की अमृता राय द्वितीय एवं राजकीय महिला कॉलेज की श्रेया मौर्य तृतीय स्थान पर रही।

माध्यमिक विद्यार्थियों के लिए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई एवं सुशासन विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्राची कश्यप प्रथम, दिव्या कुशवाहा द्वितीय एवं स्नेहा पाण्डेय तृतीय स्थान पर रही।


विभिन्न प्रत्याशियों के निर्णायक मंडल में डॉ राजेश कुमार यादव, डॉ घनश्याम कुशवाहा, डॉ सत्यनारायण तिवारी, डॉ सारिका सिंह, डॉ प्रमोद श्रीवास्तव, सुमित कौशल शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अनिता कुमारी ने किया। महिला महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का संयोजन डॉ शिव कुमार, संचालन डॉ शशि कला एवं आभार ज्ञापन डॉ रामनाथ केसरवानी ने किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ संगीता, डॉ नेहा कुमारी, डॉ मनीष सोनकर, डॉ इकलाख खान, डॉ हरेंद्र यादव, डॉ गजनफर सईद आदि शिक्षक गण, कुश राय संयोजक समग्र शिक्षा अभियान एवं भारी संख्या में छात्राएं एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। विजेता प्रतिभागियों को विकास भवन में आयोजित जनपद स्तरीय पुरस्कार वितरण एवं जन्म शताब्दी समारोह 25 दिसंबर को पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.