शिक्षक संघ ने किया विरोध, कुलपति को भेजा मांग पत्र….

शीतकालीन अवकाश के दौरान परीक्षा कार्यक्रम का शिक्षक संघ ने किया विरोध, कुलपति को भेजा मांग पत्र….

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ और पीजी कॉलेज शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शीतकालीन अवकाश के मध्य परीक्षा आयोजित करने के निर्णय पर कड़ी आपत्ति जताई है। बुधवार को शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने गोराबाजार स्थित पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राघवेन्द्र पाण्डेय को कुलपति के नाम संबोधित एक मांग पत्र सौंपा और इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. मनोज कुमार सिंह एवं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के संयुक्त मंत्री (वरिष्ठ) डॉ. जे. के. राव ने पत्र में स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालय द्वारा 25 दिसंबर 2025 से 9 जनवरी 2026 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

शिक्षकों का तर्क है कि:

  • मूल भावना का उल्लंघन: घोषित अवकाश की अवधि में परीक्षा कराना अवकाश की सार्थकता को समाप्त करना है।
  • पारिवारिक दायित्व: सतत शिक्षण, मूल्यांकन और आंतरिक परीक्षाओं के बाद शिक्षक इस समय का उपयोग अपने परिवार और बुजुर्ग माता-पिता के साथ बिताने के लिए करते हैं। बीच में परीक्षा होने से शिक्षकों की व्यक्तिगत और सामाजिक योजनाएं पूरी तरह बाधित हो जाएंगी।
  • न्यायपूर्ण व्यवहार: शिक्षकों का कहना है कि अवकाश के दौरान वीक्षण (Invigilation) ड्यूटी पर लगाया जाना उनके अधिकारों का हनन है।
    परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग:
    शिक्षक संघ ने कुलपति से मांग की है कि बिंदु संख्या 03 पर उदारतापूर्वक विचार करते हुए 06.01.2026 से प्रस्तावित परीक्षाओं को स्थगित कर 09.01.2026 के बाद संचालित किया जाए। इससे शिक्षक बिना किसी मानसिक दबाव के अपने निर्धारित अवकाश का लाभ उठा सकेंगे और विश्वविद्यालय का कार्य भी सुचारू रूप से चल सकेगा।
    इस अवसर पर शिक्षक संघ के विभिन्न सदस्य एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.