


गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र में बीती रात एक बड़ी घटना सामने आई है। खेलू राय पट्टी ग्राम पंचायत में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विक्की सिंह के रूप में हुई है।
यह घटना पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान घटी। एक पक्ष में तीन लोग शामिल थे, जिन पर दूसरे पक्ष ने हमला किया। इसी मारपीट में विक्की सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मृत्यु हो गई।
विक्की सिंह के साथ मौजूद दो अन्य युवकों की तलाश की जा रही है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि विक्की के साथ मौजूद दो अन्य युवकों सौरभ और अंकित की भी हमलावरों ने हत्या कर दी और शवों को गायब कर दिया। पीड़ित पक्ष हमलावरों की तत्काल गिरफ्तार की मांग कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस मामले की सत्यता की जांच कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि इस प्रकरण में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है कि गहमर थाना क्षेत्र के खेलूराय पट्टी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुए खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। इस घटना में तीन युवकों की मौत का आरोप परिजनों द्वारा लगाया जा रहा है। पुलिस को एक युवक का शव बरामद हुआ है, जबकि दो अन्य युवकों की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार बरामद शव की पहचान विक्की सिंह पुत्र संजय सिंह उर्फ गांधी, निवासी पट्टी खेमनराय, गहमर के रूप में हुई है। वहीं परिजनों का आरोप है कि इसी घटना में सौरभ सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, निवासी पट्टी बाबूराय, तथा अंकित सिंह पुत्र अरुण सिंह, निवासी पट्टी गोपालराय, गहमर की भी मौत हुई है, जिनके शव अभी तक नहीं मिल सके हैं। पुलिस द्वारा दोनों युवकों की तलाश की जा रही है।
घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने कोतवाली गहमर के सामने एनएच-124सी (टीवी रोड) पर शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना को लेकर गांव में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस अफसरों द्वारा स्वयं मौके पर मौजूद रहकर मामले की गहन छानबीन की जा रही है।