भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशताब्दी समारोह का सपना सिंह ने किया शुभारंभ,दिया चेक

गाजीपुर। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जनपद मुख्यालय स्थित विकास भवन सभागार में भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सपना सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत  एवं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, प्रोफेसर अनीता कुमारी प्राचार्य राजकीय महिला कॉलेज एवं प्रकाश सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर द्वारा वाजपेई जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने लखनऊ में उद्घाटित प्रेरणा स्थल के अवसर पर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के भाषण का श्रवण किया।
 कार्यक्रम के दौरान विगत दिनों आयोजित जनपद स्तरीय काव्य पाठ, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि का चेक प्रदान किया गया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में विजयलक्ष्मी प्रजापति, अंकिता सेन एवं रिंकी शुक्ल क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। इन्हें पुरस्कार राशि के रूप में रुपए दस हजार, पांच हजार एवं दो हजार पांच सौ का चेक प्राप्त हुआ। जबकि भाषण प्रतियोगिता में प्रज्ञा वर्मा, अमृता राय एवं श्रेया मौर्य क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही तथा इन्हें भी पुरस्कार स्वरूप रुपए दस हजार, पांच हजार, एवं दो हजार पांच सौ का चेक प्राप्त हुआ। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्राची कश्यप, दिव्या कुशवाहा एवं स्नेहा पांडे, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही।इन्हें पुरस्कार स्वरूप रुपए पांच हजार, तीन हजार एवं दो हजार का चेक मुख्य अतिथि सपना सिंह एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया।  
 इस अवसर पर विजेता सभी छात्राओं ने अपने काव्य पाठ एवं विचारों को प्रस्तुत कर उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं गणमान्यजनों की प्रशंसा प्राप्त किया। प्राची कश्यप, स्नेहा पांडे, दिव्या कुशवाहा, अनामिका, आकांक्षा एवं अंतिमा द्वारा अपने विचार प्रस्तुत करने पर उन्हें जिला विद्यालय निरीक्षक एवं समन्वयक समग्र शिक्षा कुश राय द्वारा सम्मान स्वरूप पेन भेंट कर उत्साहित किया गया। मुख्य अतिथि सपना सिंह ने पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं भागीदारी को देखते हुए उनकी सराहना की तथा उन्हें भविष्य का जिम्मेदार नागरिक बताया।
जिला विद्यालय निरीक्षक श्री प्रकाश सिंह ने विचारों में दृढ़ता और व्यवहार में विनम्रता के रूप में श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया। जबकि प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी ने वाजपेई जी के सुशासन को आधुनिक भारत के चतुर्दिक विकास का मूल बिंदु बताया और छात्राओं को अपने महापुरुषों के जीवनी से सबक लेने का आवाहन किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ शिव कुमार एवं सफल संचालन डॉ संगीता मौर्य एवं आभार ज्ञापन जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने किया। इस अवसर पर श्री सुभाष चंद्र सरोज जिला विकास अधिकारी, विजय कुमार यादव डीसी मनरेगा, दीनदयाल परियोजना निदेशक, डॉ सोनू यादव एवं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण, अभिभावक एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं राजकीय महिला कॉलेज की छात्राएं उपस्थित रही।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.