अघोर परिषद ट्रस्ट ने जरूरतमंदों को कम्बल बांटा
गाजीपुर। विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी गुरुवार को अघोर परिषद ट्रस्ट, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम पड़ाव, वाराणसी के तत्वावधान में श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा गाजीपुर के स्वयंसेवकों द्वारा भारत ट्रांसपोर्ट एजेंसी के परिसर में 400 जरूरतमंद व्यक्तियों में कम्बल वितरित किया गया। कम्बल हेतु पात्र व्यक्तियों को गाँव-गाँव घूमकर पूर्व में ही टोकन दे दिया गया था। इस अवसर पर एक लघु विचार गोष्ठी भी आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता श्री सर्वेश्वरी समूह के वरिष्ठ सदस्य तथा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिन्दी के पूर्व विभागाध्यक्ष डा. दिनेश सिंह जी ने किया। गोष्ठी में प्रधान कार्यालय वाराणसी से पधारे चन्द्र विक्रम शाह (राजा विजयगढ़, सोनभद्र), देशरत्न पाण्डेय, डा. बामदेव पाण्डेय, अशोक पाण्डेय तथा पी.जी. कालेज गाजीपुर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने सर्वेश्वरी समूह के संस्थापक परमपूज्य अघोरेश्वर के लोककल्याणकारी कार्यों पर प्रकाश डाला। गोष्ठी का संचालन विजय विक्रम सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन अश्वनी कुमार सिंह ने किया। उक्त कार्यक्रम में श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा गाजीपुर व कारो बलिया के उपाध्यक्ष संजय सिंह का सराहनीय सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में संजीव सिंह, भैरव सिंह, बी. के. सिंह, मंटू राय, लल्लन सिंह, के. पी. सिंह, शोभित सिंह, याज्ञवल्क्य पाण्डेय, उत्तरा पाण्डेय, मिहिर सिंह, अरबिन्द सिंह काफी सक्रिय रहे।