गाजीपुर। शाह फ़ैज़ पब्लिक स्कूल में गुरुवार को’सुशासन दिवस’ एवं ‘क्रिसमस दिवस’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य इकरामुल हक ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण किया ।

बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ क्रिसमस गीत की प्रस्तुति की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों को क्रिसमस की बधाई दिया तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन एवं कृत्यों पर प्रकाश डाला। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक- शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

