
गाजीपुर। सत्य व धर्म के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु गोविंद सिंह के छोटे साहिबजादों फतेह सिंह 6 वर्ष व जोरावर सिंह 9 वर्ष के 321 वें बलिदान दिवस बीर बाल दिवस अवसर पर आज भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में उन वीर शहीदो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि हमारे देश के नागरिकों का नैतिक मूल्य ऊंचा हो इसके लिए हमारे इतिहास हमारे आदर्श है इस प्रेरणा के लिए उन्होंने लगातार काम किया है। उन्होंने कहा कि बाबा जोरावर सिंह व फतेह सिंह ने स्वयं के लिए नहीं बल्कि देश व धर्म के लिए अपना बलिदान दिया है। उन्होंने एक प्रसंग का उल्लेख करते हुए कहा कि जब मुग़ल आक्रांताओं द्वारा इस्लाम स्वीकार न करने की अडिगता पर 6 वर्ष व 9 वर्ष अबोध वीर बालको को दिवार मे जिंदा चुना जा रहा था तो छोटे भाई फतेह सिंह का कद छोटा होने से पहले बलिदान होने की स्थिति में बड़े भाई जोरावर सिंह के आंखों से आंशू बहने लगे तो फतेह सिंह ने कहा क्या भैया आप को मौत से डर लगने लगा तो जोरावर सिंह ने कहा नही छोटे बस दुख इस बात का है कि इस दुनिया में मैं तुमसे पहले आया लेकिन धर्म व राष्ट्र के लिए पहले बलिदान होने का अवसर तुम्हें मिल रहा है। धर्म के रक्षा की यह निडर निष्ठा उनके त्याग व बलिदान ने धर्म साहस और आत्म सम्मान का शाश्वत संदेश राष्ट्र को दिया है।
पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह के वीरता भरे बलिदान के इतिहास को हमे अच्छुण रखना है इस स्मरण और कार्यक्रम को करने का अटल विश्वास है कि हमारी आने वाली पिढीया नैतिकता और धर्म पथ से भटकेगी नहीं । उन्होंने कहा कि इन अबोध वीर बालको का बलिदान धर्म की रक्षा के लिए अद्वितीय वीरता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमें प्रयास यह करना है कि अब इस देश में ऐसी स्थिति पैदा ना हो कि धर्म की रक्षा के लिए हमारे किसी और बालक को बलि देना पड़े।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय ने कहा कि किसी देश का इतिहास उसका दर्शन होता है। और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीर बालको के सदैव स्मरणीय बनाते हुए इस इतिहास को अमर बनाने का काम किया है।
संगोष्ठी को नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख सीता सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा व किरन सिंह ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय, प्रवीण सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, साधना राय, विनोद अग्रवाल, संकठा प्रसाद मिश्र, विष्णु प्रताप सिंह, सुरेश बिंद, संतोष चौहान, कार्तिक गुप्ता, अविनाश सिंह, अभिनव सिंह,गर्वजीत सिंह, शिवम् पांडेय,राजन प्रजापति, विश्व प्रकाश अकेला, शैलेश कुमार, गोपाल राय, अनिल पांडेय,राजेश सोनकर सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय व पदाधिकारियों ने लाल दरवाजा स्थित गुरुद्वारा मे जाकर वीर बाल शहिदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया और मत्था टेका।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, अखिलेश सिंह, सरिता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अच्छेलाल गुप्ता,शशिकांत शर्मा, कार्तिक गुप्ता, अविनाश सिंह,नन्दू कुशवाहा, सरिता अग्रवाल, राजीव चतुर्वेदी, प्रीति गुप्ता आदि मौजूद थे।