बजरंग दल ने फूंका पुतला, किया विरोध प्रदर्शन


गाजीपुर। बांग्ला देश में दलित हिंदू दीपू दास की निर्मम हत्या को लेकर जिला मुख्यालय स्थित सरजू पाण्डे पार्क में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंक विरोध जताया। बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का कहना है कि बांग्ला देश के कट्टरपंथी जेहादी आतंकी संगठनों के द्वारा खुलेआम हत्या की गई और यह कृत्य मुहम्मद यूनिस बांग्ला देश का कार्यवाहक सरकार का मुखिया के सहयोग और सहमति से हो रहा है जिससे वहां रह रहे हिंदुओं में भयभीत का माहौल व्याप्त है। कहा कि इस भय को दूर करने तथा हम सनातनी हिंदू विरोध प्रदर्शन करके अपनी भावना व्यक्त कर रहे हैं। इसलिए हम लोगों द्वारा  शुक्रवार को सरजू पांडे पार्क में एकत्रित होकर यूनिस तथा जेहादियों का शांति पूर्वक पुतला दहन किया गया।

इस दौरान जनपद, नगर, प्रखंड के सनातनी कार्यकर्ता तथा अधिक संख्या में आए आम हिंदू जनमानस विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर हिंदूओ एकता को बढ़ाने में सफल सहयोग किया। इस पुतला दहन के दौरान विपिन श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष, रवि राज जिला संयोजक, वीरनो संयोजक रतन जी, बेचू धर्मेन्द्र कश्यप, ओमकार राय, अमित राय, कृपा शंकर राय, सुधाकर राय, आनन्द तिवारी, ओमप्रकाश पाण्डेय, प्रदीप वर्मा, चंदन पाण्डेय, दीनदयाल, नगर अध्यक्ष अनुराग चौहान, विनोद बजरंगी, बृजेश, हर्ष सिंह, हेमंत तिवारी अखिलेश सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.