गाजीपुर। जनपद के पत्रकारों के हित में लगातार कार्य कर रही संस्था “गाजीपुर प्रेस क्लब” में आम सदस्यों की सदस्यता चंद दिनों के लिए शुरू की गई है। “गाज़ीपुर प्रेस क्लब” की स्थापना के दूसरे कार्यकाल में सदस्यता का नवीनीकरण समाप्त हो चुका है। वहीं नए सदस्यों की सदस्यता प्रारंभ हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 31 दिसम्बर 2025 है। नए सदस्य बनने के इच्छुक पत्रकार प्रेस क्लब की ऑनलाइन वेवसाइट अथवा मैनुअल फार्म कैंप कार्यालय टैगोर टाउन कचहरी पर प्राप्त व जमा कर सकते है। नई सदस्यता के लिए महासचिव कृपा कृष्ण (केके) से सम्पर्क करें। भरा हुआ फार्म व सदस्यता शुल्क महासचिव के पास जमा करना है। महासचिव ने बताया की नई सदस्यता के लिए आधार कार्ड की छायाप्रति, दो पासपोर्ट साइज के फोटो और संबंधित संस्थान का अधिकृत लेटर अथवा आईडी कार्ड की छायाप्रति मैन्युअली जमा करना होगा। इसके साथ ही ₹500 सदस्यता शुल्क देनी होगी। इसके अतिरिक्त https://ghazipurpressclub.com/online-member-form.php लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है, लेकिन कमेटी द्वारा स्वीकृत होने पर ही ऑनलाइन आवेदन किए गए अभ्यर्थियों की सदस्यता मान्य होगी और उसके लिए भी उपरोक्त प्रपत्र एवं शुल्क जमा करना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए महासचिव के मोबाइल नम्बर 9170945945 पर संपर्क किया जा सकता है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सभी सदस्यों का बीमा 15 जनवरी से शुरू किया जाएगा।