राजकुमार पांडेय ने फिर पेश की दरियादिली की मिसाल दलित परिवार की मदद को आगे आए ।
गाजीपुर। सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और समाजसेवी राजकुमार पांडेय ने एक फिर दरियादिली की मिसाल पेश करते हुए गम्भीर बीमारी से पीड़ित की मदद की है। सदर विधानसभा के नारीपंचवरा ग्राम सभा निवासी मुन्ना कुमार भारती गम्भीर बीमारी के कारण वाराणसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनकी गंभीर बीमारी और आर्थिक स्थिति को देखते हुए, राजकुमार पांडेय ने उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की है।
बताया गया कि दलित समाज से आने वाले मुन्ना भारती की पत्नी और बच्चों ने राजकुमार पांडेय से मदद की गुहार लगाई थी। इसके बाद राजकुमार पांडेय ने अपनी टीम के सदस्यों से मामले की पूरी जानकारी जुटाई। 25 दिसंबर को राजकुमार पांडेय ने अपने सहयोगी अनुराग सिंह, जे पी यादव, निरंजन मास्टर और अन्य साथियों के माध्यम से वाराणसी स्थित अस्पताल में मुन्ना भारती के इलाज के लिए आर्थिक मदद भेजी। उन्होंने पीड़ित परिवार से फोन पर भी बातचीत की। पीड़ित के परिजनों ने आर्थिक मदद पाते ही राजकुमार पांडेय का आभार जताया।
मालूम हो कि इससे पहले भी राजकुमार पांडेय ने क्षेत्र के तमाम दलित, असहाय, जरूरतमंदों की मदद करने का काम किया है, जिसके चलते समाज का एक तबका उन्हें मसीहा के रूप में मानता है।