100 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हुआ भव्य सम्मेलन

गाजीपुर : हिंदू एकता का महाकौशल: केशव बस्ती में उमड़ा जनसैलाब, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हुआ भव्य सम्मेलन”

यह आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के तीसरे चरण में आयोजित बस्ती सह हिन्दु सम्मेलन का हिस्सा था, जिसमें लगभग 1000 से अधिक हिंदू परिवारों ने सपरिवार भाग लिया।

गाजीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर कई चरणों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें तीसरे चरण में बस्ती सह हिन्दु सम्मेलन का आयोजन होना है! उसी क्रम में रविवार को झूंन्नू लाल चौराहा स्थित अग्रसेन मैरेज हॉल में केशव बस्ती के सकल हिन्दु समाज द्वारा हिन्दु सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में लगभग 1000 से ऊपर की संख्या में हिन्दु परिवारों नें सपरिवार कार्यक्रम में सहभाग किया! कार्यक्रम में मातृ शक्ति के रूप में सुमन अग्रवाल नें कुटुंब प्रबोधन एवं सदानन्द अभिषेक तिवारी (धर्माचार्य ) नें हिंदुत्व एवं सनातन, मुख्य अतिथि ओमप्रकाश तिवारी “बच्चा ने स्वदेशी, मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रचारक प्रभात (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने पंच परिवर्तन एवं हिन्दु जागरण, अध्यक्ष भाई सरदार जसपाल सिंह( ग्रंथी गुरुद्वारा) नें नागरिक कर्तव्य विषय पर प्रकाश डाला। आयोजक के रूप में सकल हिन्दू समाज के केशव बस्ती के प्रमुख लोगों ने सहभागिता दिखाई जिसमें श्याम, कुलभूषण, किशन, आकाश, रितेश, रोहित, राजन, अभिषेक, पीयूष, श्रीवर्धन, जय सूर्य भट्ट आदि स्वयंसेवक बंधुओं नें कार्यक्रम को शत-प्रतिशत सफल बनाने में पूर्ण सहभागिता निभाई।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.