चित्रकला प्रतियोगिता का रिजल्ट हुआ घोषित

गाजीपुर। वेलफेयर क्लब द्वारा 14 दिसम्बर को आयोजित बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता अन्तर्गत स्व0 उदय नाथ विश्वकर्मा स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता का रिजल्ट रविवार को क्लब प्रधान कार्यालय पीरनगर पर घोषित किया गया। क्लब परीक्षा प्रभारी रामनाथ कुशवाहा के अनुसार कनिष्ठ वर्ग मे साक्षी कुमारी एडुरेन ग्लोबल स्कूल देवचंदपुर से प्रथम, आदित्य पांडे दी प्रेसिडियम इंटरनेशनल स्कूल से द्वितीय, प्रियल सेंट मैरी स्कूल से तृतीय तथा आर्या अंबर शाह फैज पब्लिक, आद्रिका सिंह सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल, सानवी कुशवाहा एम जे आर पी पब्लिक स्कूल, अनुभव गुप्ता मार्टिन चिल्ड्रन एकेडमी भांवरकोल, शादाब खान मार्टिन चिल्ड्रन एकेडमी भांवरकोल, अभिनव राय शाह फैज पब्लिक स्कूल, गौसिया फातिमा एस एस पब्लिक स्कूल नेवादा, ऋषिका सिंह ओम साईं पब्लिक स्कूल शेखनपुर का चयन सांत्वना पुरस्कारो के लिए किया गया।


जबकि ज्येष्ठ वर्ग मे श्रेया पांडे दी प्रेसिडियम इंटरनेशनल स्कूल,प्रिंस कुमार एडूरेन ग्लोबल स्कूल देवचंदपुर, रिमशा एस एस पब्लिक स्कूल नेवादा संयुक्त रूप से प्रथम, आदित्य कुशवाहा एमजेआरपी स्कूल द्वितीय, आराध्या श्रीवास्तव सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल तृतीय, तथा काजल बिंद सेंट जॉन्स स्कूल, देवस्मिता सरकार चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर, रागिनी यादव रामदूत इंटरनेशनल स्कूल, नीशू कुमारी ओम साई पब्लिक स्कूल शेखनपुर, तन्नू कुमारी एस एस पब्लिक स्कूल नेवादा का चयन सांत्वना पुरस्कारो के लिए किया गया।
इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में ज्योति यादव टॉप कोचिंग क्लासेस पखनपुरा प्रथम, अदिति कुशवाहा लुडर्स कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज द्वितीय, वंशिका गहलोत सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल तथा अदिति चौहान सनफ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज संयुक्त रूप से तृतीय, सृष्टि लूडर्स कॉन्वेंट बालिका इंटर कॉलेज, अंशिका गुप्ता सेंट जॉन्स स्कूल, स्वाति राय रामदूत इंटरनेशनल स्कूल, अदीबा परवीन का चयन सांत्वना पुरस्कार के लिए किया गया। क्लब के संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि सभी विजई प्रतियोगियों को क्लब द्वारा आयोजित होने वाले 29वें वेल्फेयर उत्सव में शील्ड तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर पवन कुमार पांडेय, डा0 जितेन्द्र कुमार, अजय यादव नौशाद अहमद, रामू विश्वकर्मा, प्रत्यूष साहू, सत्यदेव दूबे, प्रमोद कुमार बिंद, गोपी सिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.