



गाजीपुर।हाड़ कपा देने वाली शर्द हवाओ से ठण्ड का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है ठण्ड से बचाव के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। ताकि राहगीरो एंव दूर दराज से आने जाने वाले व्यक्तियों को दिक्कतो का सामना न करना पड़े। ठण्ड से बचाव हेतु जनपद के विभिन्न स्थानो पर स्थायी/अस्थाई रूप से रैन बसेरा बनाया गया है।
इसी क्रम मे जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सोमवार शाम आश्रय गृह आर टी आई चौराहा पीरनगर और रेलवे स्टेशन परिसर पर बनाए गए रैन बसेरा का स्थलीय निरीक्षण किया। वहा कि व्यवस्थाओ का जायजा लिया। रेलवे स्टेशन परिसर में मौजूद जरूरतमन्द लोगो को कम्बल वितरण किया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरा मे साफ सफाई, कंबल, चारपाई, रजाई, कि उपलब्धता कि जानकारी ली। उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने रैन बसेरा में ठहरे हुए एक-एक राहगीर की जानकारी ली एवं उनके हाल जाना। जिलाधिकारी ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि किसी भी राहगीर को ठंड से किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। यहां अलाव हेतु पर्याप्त मात्रा में लकड़ी की व्यवस्था रखी जाए। उन्होने कहा कि रैन बसेरा में अनावश्यक व्यक्ति का ठहराव न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहां कि जिस भी राहगीर की इन्ट्री हो उसकी पहचान पत्र अवश्य देखे एवं रजिस्टर पर अंकन किया जाए। आधार कार्ड के साथ मोबाईल नम्बर अवश्य अंकित किया जाए। मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व दिनेश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर रविश गुप्ता, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार, अधीशासी अधिकारी नगर पालिका एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहें।