गाजीपुर।जिलाधिकारी अविनाश कुमार के आदेश 12.09.2025 द्वारा दिनांक 09.09.2025 को पक्षों के मध्य विद्युत पोल को लेकर विवाद के संबंध में थाना नोनहरा में हुई घटना में सियाराम उपाध्याय उर्फ जोखू पुत्र गिरजा उपाध्याय निवासी ग्राम गठिया, थाना नोनहरा गाजीपुर के मृत्यु के संबंध में मजिस्ट्रीयल जॉच किए जाने की कार्यवाही मुख्य राजस्व अधिकारी/जॉच अधिकारी आयुष चौधरी द्वारा की जा रही है। उक्त के संबंध में जिस व्यक्ति को मौखिक, लिखित एवं दस्तावेज साक्ष्य प्रस्तुत कराना हो, तो 10.01.2026 तक के कार्य दिवस में मुख्य राजस्व अधिकारी/जॉच अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकता है।