


गाजीपुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला पंचायत की सामान्य बैठक सपना सिंह अध्यक्ष, जिला पंचायत की अध्यक्षता में समय 11 बजे दिन से आरंभ हुई।अध्यक्ष की अनुमति से अपर मुख्य अधिकारी द्वारा कार्यवाही प्रारम्भ की गई। उपस्थित सभी सदस्यगण द्वारा पुनरीक्षित बजट 2025-26 का आय रू0-117834654.00 एवं व्यय रू0-1152442019.00 एवं मूल बजट 2026-27 का आय रू0-811463135.00 एवं व्यय रू0-792998200.00 का बजट अनुमोदित किया गया। बैठक में अन्य विभाग के कार्यों की समीक्षा किया गया।जिसमें मुख्यतः शिक्षा, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य से जुड़े समस्याओं को सदस्यगण द्वारा उठाया गया। जिसका समाधान/उत्तर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा दिया गया। साथ ही विधायक ओमप्रकाश सिंह, जमानियों के प्रस्ताव पर गाजीपुर शहर को स्मार्ट सिटी योजना में लिए जाने का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया। बैठक में सपना सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत, ओमप्रकाश सिंह, विधायक जमानियाँ, जै किशन शाहू विधायक सदर, डॉ० वीरेन्द्र यादव विधायक जंगीपुर, सदस्य फेकू यादव, बसंत सिंह यादव, आकाश सिंह यादव, नरेन्द्र यादव, नरेन्द्र राव, शशि प्रकाश सिंह, अभय प्रकाश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रेखा भट्ट, महेश यादव, निशा यादव, अजय कुमार आदि सदस्यगण उपस्थित रहें। अन्त में अध्यक्ष द्वारा उपस्थित विधायकगण एवं सदस्यगण का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक के समाप्ति की घोषणा की गई।