





गाजीपुर। हाढ़ कपा देने वाली शर्द हवाओ से ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड मे होते तहसील सदर स्थित जिला पंचायत सभागार में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा तहसील सदर में 100 जरूरतमंदों को राज्य सभा सांसद डा. संगीता बलवंत की उपस्थिति में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उन्होने बताया कि तहसील सदर में अब तक लगभग 1300 कंबल गरीब, असहाय, वृद्ध और निराश्रित लोगों को कंबल वितरित किए गए। जिससे उन्हें ठंड से राहत मिली सके एवं समस्त तहसीलो में भी कंबल वितरण का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान डा. संगीता बलवंत ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। ठंड के मौसम में एक कंबल किसी जरूरतमंद के लिए राहत का बड़ा साधन बन सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे सेवा कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से पीड़ित न रहे। इसके अलावा जनपद में चिन्हित स्थलो पर अलाव की व्यव्स्था प्रतिदिन की जा रही है और रैन बसेरा जनपद में चिन्हित स्थानो पर संचालित है। कंबल वितरण कार्यक्रम में, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे मानवता के प्रति एक प्रेरणादायी कदम बताया। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी और संतोष स्पष्ट रूप से देखने को मिला। मौके पर उपजिलाधिकारी सदर रविश गुप्ता, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।