



गाज़ीपुर।वेलफेयर क्लब गाज़ीपुर के तत्वाधान में स्वामी सहजानंद स्नाकोत्तर महाविद्यालय के संस्थापक स्व. केशव प्रसाद शर्मा स्मृति 29 वा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को स्वामी सहजानंद स्नाकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में किया गया।
प्रतियोगिता में कक्षा 04 से 08 तक के बच्चे कनिष्ठ वर्ग में तथा कक्षा 09 से 12 तक वरिष्ठ वर्ग में शामिल हुए। बच्चों ने पूर्व घोषित विषयों पर एक से बढ़कर अपने विचार प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डा0 विजय कुमार ओझा, डा0 अवधेश पांडे तथा प्रणव मिश्रा शामिल रहे।
प्रतियोगिता परिणाम मौके पर ही क्लब परीक्षा प्रभारी रामनाथ कुशवाहा ने घोषित किया। जिसके अनुसार अथर्व पाठक सेंट मैरिज कान्वेंट स्कूल तथा सोनाली यादव एस एस पब्लिक स्कूल नेवादा संयुक्त रूप से प्रथम, श्रेया पाण्डेय दी प्रेसिडियम इंटरनेशनल स्कूल तथा अथर्व क्रिशान्त पाण्डेय सेंट मैरिज कान्वेंट स्कूल द्वितीय, प्रीति यादव एस एस पब्लिक स्कूल नेवादा तीसरे स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कारों के लिए प्रदर्श सिंह सेंट जॉन्स स्कूल, सान्वी सिंह सन फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल नंदगंज, अदिति सिंह एस एस पब्लिक स्कूल नेवादा का चयन किया गया।
इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में अपर्णा सिंह एडुरेंन ग्लोबल स्कूल देवचंदपुर तथा आदित्य कुशवाहा एमजेआरपी स्कूल गाजीपुर संयुक्त रूप से प्रथम, कंदर्भ तिवारी आर एस कॉन्वेंट स्कूल बाराचवर तथा आराध्या तिवारी सेंट मैरिज कान्वेंट स्कूल द्वितीय, चंदनू तिवारी सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल तथा शताक्षी श्रीवास्तव सेंट मैरिज कान्वेंट स्कूल संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कारों के लिए निधि यादव व मो0 आसिफ़ रामदूत इंटरनेशनल स्कूल, प्रिया श्रीवास्तव एडूरेन ग्लोबल स्कूल देवचन्दपुर, मुस्कान यादव राहुल संस्कृत्यायन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौसपुर तथा यतीशा गुप्ता सेंट जॉन्स स्कूल का चयन किया गया। क्लब के संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि सभी विजई प्रतियोगियों को क्लब के वार्षिक समारोह 29वें वेलफेयर उत्सव में शिल्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन संतृप्ति शर्मा ने किया। निर्णायक मंडल सदस्यों का स्वागत कर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर क्लब गवर्नर पवन पांडे, पर्यावरण प्रभारी प्रतीक यादव तथा कार्यसमिति सदस्य अजय यादव ने सम्मानित किया। क्लब अध्यक्ष डॉ शरद कुमार वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राम कुमार विश्वकर्मा, मनोज कुमार गुप्ता, सत्यम दूबे, नौशाद अहमद, प्रमोद बिंद गोविन्द गुप्ता आदि उपस्थित रहे।