केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का महासम्मेलन संपन्न, हुए सम्मानित


गाजीपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (GCDA) का “सभा महासम्मेलन 2026” संपन्न


गाजीपुर। रविवार को केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (GCDA) द्वारा जनपद स्तरीय “सभा महासम्मेलन 2026” का भव्य आयोजन कान्हा हवेली, महुआबाग में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ.) आनंद मिश्रा रहे। जिसमें मुख्य अतिथि का मालयार्पण , स्मीर्तिचिन्ह और अंगवस्त्र से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्था के संगठन मंत्री राकेश त्रिपाठी द्वारा किया गया।


सभा के दौरान मंच पर एसोसिएशन के शीर्ष पदाधिकारी आसीन रहे, जिनमें अध्यक्ष नागमणि मिश्रा, महामंत्री बृजेश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र नाथ यादव, संयुक्त मंत्री देवेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष बृज किशोर, चेयरमैन कृष्ण मुरारी केडिया और संरक्षक राजेश राय प्रमुख थे। मुख्य अतिथि के साथ इन सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर महासम्मेलन का शुभारंभ किया।


महासम्मेलन के दौरान सेवा और संगठन के प्रति समर्पण का अनूठा उदाहरण देखने को मिला। सभा में जिले के कार्यकारणी सदस्य अतुल अग्रवाल, रवि केडिया, राघवेंद्र प्रताप सिंह, राजीव भारती, जगदीश कुशवाहा , गोपाल श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव,विपिन मिश्रा, मनोज कुशवाहा, बाबू लाल गुप्ता, राशिद खान, कमालुद्दीन राणा, आदि एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया।

साथ ही, पिछले वर्ष एसोसिएशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि मानवता की सेवा में रक्तदाताओं का यह योगदान दवा व्यापारियों की सेवाभावी छवि को और मजबूत करता है।

महासम्मेलन के दौरान संस्था की वित्तीय सुचिता पर विशेष जोर दिया गया। महामंत्री बृजेश पाण्डेय ने पिछले वर्षों के आय-व्यय का पूरा विवरण प्रस्तुत किया। सदन को अवगत कराया गया कि संस्था के पूरे खातों का ऑडिटर ज्योति भूषण द्वारा विधिवत ऑडिट किया गया है। ज्योति भूषण द्वारा प्रस्तुत ऑडिट रिपोर्ट ने संस्था की वित्तीय पारदर्शिता की पुष्टि की, जिसे सदन ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया।

महासम्मेलन के दौरान आयोजित विशेष सत्र में संस्था अध्यक्ष नागमणी मिश्र ने दवा व्यापारियों की दिक्कतों और विधिक अनुपालन पर विस्तार से निम्नलिखित बिंदुओ पर चर्चा की जिसमे :
शेड्यूल H1 रजिस्टर की उपलब्धता: सभा में व्यापारियों को कानूनी दस्तावेजों के रख-रखाव में होने वाली असुविधा को देखते हुए संस्था (GCDA) द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए ‘शेड्यूल H1 रजिस्टर’ उपलब्ध कराए गए।

एसोसिएशन ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि सभी व्यापारी सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार दवाओं का सटीक रिकॉर्ड आसानी से रख सकें और निरीक्षण के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की तकनीकी दिक्कत का सामना न करना पड़े।


Schedule H, H1 और नारकोटिक दवाएं: सभा में दवाओं की बिक्री के लिए कड़े नियमों के पालन पर चर्चा हुई। एसोसिएशन ने निर्देशित किया कि इन दवाओं को बिना वैध पर्चे के न बेचें और नारकोटिक दवाओं के स्टॉक को लेकर अत्यंत सावधानी बरतें ताकि समाज को नशे के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके।


फार्मासिस्ट की उपस्थिति अनिवार्य: यह स्पष्ट किया गया कि कोई भी फुटकर दवा व्यापारी बिना फार्मासिस्ट की उपस्थिति के दवाओं की बिक्री न करे। जन-स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए इसे निवार्य बताया गया।
दुकान एवं दवा का रख-रखाव: दवाओं की गुणवत्ता हेतु दुकानों में कोल्ड चेन (Cold Chain) और उचित भंडारण (Storage) व्यवस्था पर जोर दिया गया।

सभा महासम्मेलन 2026 के प्रमुख संकल्प
विधिक सुगमता: संस्था द्वारा भविष्य में भी आवश्यक रजिस्टर और प्रपत्र (Forms) उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि व्यापारियों का कार्यभार कम हो सके।
सहायता डेस्क: व्यापारियों की तकनीकी और लाइसेंस संबंधी समस्याओं के लिए एक समर्पित ‘हेल्पलाइन डेस्क- 7398869993’क्रियाशील रहेगी।


समाज के प्रति जिम्मेदारी: नशीली दवाओं के अवैध व्यापार के विरुद्ध प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया गया।
“यह सभा महासम्मेलन 2026 हमारे व्यापार की नैतिकता और व्यापारियों की सुविधा के प्रति हमारी कटिबद्धता का प्रमाण है। शेड्यूल H1 रजिस्टर का वितरण इसी दिशा में एक छोटा सा प्रयास है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.