बहरियाबाद। रामकरन इण्टर कालेज ईशोपुर रामपुर के खेल अध्यापक/कुश्ती कोच राम आशीष यादव ने बताया कि रामकरन इण्टर कालेज के मिट्टी के अखाड़े में प्रतिदिन अभ्यास करने वाले आशुतोष यादव का चयन चंडीगढ़ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित हो रही आल इंडिया यूनिवर्सिटी रेसलिंग चैंपियनशिप 2025-26 के लिए हुआ है। आशुतोष का चयन महात्मा गॉंधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय वाराणसी की टीम से 130kg भार वर्ग ग्रिको रोमन स्टाइल में हुआ है। यह प्रतियोगिता दिनाँक 05.01.2026 से 09.01.2026 तक पंजाब के चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में हो रही है।