भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का भव्य स्वागत

भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का अभुतपूर्व स्वागत अभिनन्दन

निर्धारित समय से लगभग साढ़े तीन घण्टे विलम्ब से पहुंचने के बावजूद भाजपा कार्यकर्ता कड़ाके की ठंड मे भी जमे रहें

गाड़ियों का अभुतपूर्व तीन किलोमीटर तक का लम्बा काफिला

भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने गदा भेंटकर स्वागत किया

प्रदेश अध्यक्ष का गाजीपुर की सीमा में प्रवेश करते ही बड़े माले से किया गया स्वागत

गाज़ीपुर(मरदह)। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष व केन्द्रीय राज्यमंत्री पंकज चौधरी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गोरखपुर,मऊ के रास्ते प्रथम बार वाराणसी जाते समय प्रथम जनपद आगमन अवसर पर जिला प्रभारी डा. राकेश त्रिवेदी व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय के नेतृत्व में गाजीपुर की सीमा हैदरगंज से लगायत वाराणसी जिले की सीमा सिधौना तक पूरे जनपद में फोर लेन मार्ग पर भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा शंख ध्वनि से गाजा बाजा,होर्डिंग, पोस्टर,बैनर व झंडा लगाकर,प्रवेश द्वार बनाकर जगह जगह पुष्प पंखुड़ियों की वर्षा व माल्यार्पण कर भव्य अभुतपूर्व स्वागत अभिनन्दन किया गया।
हैदरगंज मे नवनिर्वाचित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्वागत से अभिभूत कहा किआप सभी की गर्मजोशी देखकर हमें भी जोश आ रहा है। मै एक छोटा कार्यकर्ता से आज यहां पहुचा हूं।कार्यकर्ताओ की भावनाओं को अच्छी तरह से मैं समझता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि केंद्रीय नेतृत्व मेरे ऊपर विश्वास किया है छोटे से कार्यकर्ता को आज देश के सबसे बड़े प्रदेश का अध्यक्ष बनाकर भेजा है या इस बात पर हमें खरा उतरना है मैं आप सबसे अपील करता हूं करना चाहता हूं कि आप सबका सहयोग बना रहे ताकी एक बार पुनः 2027 में प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में स्थापित हो सके।
प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के गाजीपुर की सीमा में प्रवेश करने पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दीलीप पटेल,प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्य, डा राकेश त्रिवेदी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय के‌ नेतृत्व में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास हैदरगंज गांव स्थित स्वागत स्थल के मंच पर उपस्थित पहुंचते ही संयोजक मनोज सिंह व हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा कर गगन भेदी नारे के साथ अभिनन्दन किया गया।
इसके अलावा मरदह ब्रह्म स्थान पर संयोजक जितेन्द्र नाथ पांडेय, सियाराम पुर मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह,भडसर मे अवधेश राजभर, जंगीपुर मे संकठा प्रसाद मिश्र, महाराजगंज में अच्छेलाल गुप्ता, नन्दगंज भानु जायसवाल, पहाड़पुर मे प्रवीण त्रिपाठी, सैदपुर मे संतोष चौहान व सिधौना मे अखिलेश सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इसके अलावा कैथी टोल प्लाजा से पूर्व कृष्ण सुदामा शिक्षण संस्थान के निदेशक डा विजय यादव के नेतृत्व में भी भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह में विधान परिषद सदस्य विशाल सिहं चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह,पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, पारसनाथ राय, सरोज कुशवाहा,भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, सुनील सिंह,प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, धनंजय ओझा,जितेन्द्र नाथ पांडेय,शशिकान्त शर्मा,डा विजय यादव,डा अवधेश सिंह प्रतिनिधि राज्यसभा सांसद,बृजनंदन सिंह,सानन्द सिंह,किरण सिंह,पूर्व विधायिका सुनीता सिंह,कालीचरन राजभर,डॉ राजकुमार सिंह गौतम, प्रो शोभनाथ यादव,नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जयप्रकाश गुप्ता,प्रमुख राजन सिंह,मनोज गुप्ता,राहुल राय, योगेन्द्र सिंह,बृजेन्द्र सिंह,अवधेश राय,सीता सिंह, आनन्द राय,धर्मेंद्र सिंह, संतोष यादव,बृजनंदन सिंह, भोनूराम सोनकर, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता,शैलेश राम,डॉ अनिल राजभर, विश्वप्रकाश अकेला, सुमित तिवारी,झाबर सिंह,शशिप्रकाश सिहं, अखिलेश राय, अविनाश सिंह, प्रमोद वर्मा,प्रांशु सिंह, गर्वजीत सिंह सहित पार्टी के सभी मंडल अध्यक्ष व जिला पदाधिकारी आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.