युवा देश धर्म समाज के लिए अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने के योग्य बने:प्रभात

गाजीपुर। जनपद के भदौरा क्षेत्र में स्थित आरल इंग्लिश स्कूल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 15 वर्ष से 60 वर्ष आयुवर्ग का प्रशिक्षण वर्ग चलाया गया जो 2 जनवरी से प्रारम्भ होकर 9 जनवरी तक चला। इसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रचारक प्रभात ने भारत माता व संघ के संस्थापक डा. केशव बलिराम हेडगेवार व सदाशिव राव गोलवरकर गुरू जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में बताया कि भारतीय संस्कृत के वाहक युवाओ को प्रशिक्षण प्रदान कर एक सभ्य समाज को संगठित कर मजबूत राष्ट्र के निर्माण में अहम भुमिका का निवर्हन करते है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में बाल व तरूण वर्ग के युवाओ के माध्यम से एक बड़े समाज को संगठित कर समाज में फैली कुरीतियो को समाप्त कर नये सामाजिक परिवर्तन का सूत्रपात हो रहा है। जिससे भविष्य मे एक सशक्त हिन्दू समाज सुसंठित हो सके और एक मजबूत राष्ट्र के रूप मे आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो सके। आगे बताया कि जब जब हिन्दू समाज संगठित हुआ है तब देश उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त हुए है। अपनी संस्कृति, परंपरा पूर्वजों द्वारा किये गए कार्य को सदैव संजोकर रखना जिससे आने वाली पीढ़ी संस्कारवान बने और देश धर्म समाज के लिए अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने के योग्य बने। संघ के शताब्दी वर्ष के बारे मे बताते हुए पंच प्रण कुटुम्ब प्रबोधन, समरसता, स्वदेशी, पर्यावरण, नागरिक कतर्व्य जैसे विषयो पर पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिले भर से आये शिक्षार्थी, शिक्षक, वर्गाधिकारी झारखण्डे, जिला कार्यवाह अमित, वर्ग कार्यवाह विपिन, सह वर्ग कार्यवाह आकाश, सर्वव्यवस्था प्रमुख कुंदन, मनोज, लव, संदीप आदि उपस्थित रहे।