उत्तर प्रदेश दिवस पर विभिन्न विभागो द्वारा लगाई जाए प्रदर्शनी:डीएम

गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य सहित समस्त संबंधित अधिकारियों संग कलेक्ट्रेट सभागार में 24 से 26 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश दिवस-2026 आयोजन के संबंध मे बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागो द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाए। विभागो द्वारा अपनी-अपनी लाभकारी योजनाओ को आमजन तक पहुचाया जाए। उन्होने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस-2026‘‘ का आयोजन 24-26 जनवरी, 2026 की अवधि में जनपद मे विभिन्न गतिविधियों के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होने उत्तर प्रदेश दिवस-2026 के आयोजन की थीम ‘‘विकसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत‘‘ है। समस्त विभागों को इसी थीम पर प्रदर्शनियों, संगोष्ठियों, सम्मेलनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं, रोड शो आदि का आयोजन कराने का निर्देश दिया।
उन्होने निर्देश दिया कि 23 जनवरी, 2026 को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती, 24 जनवरी, 2025 को उत्तर प्रदेश दिवस-2026‘, 25 जनवरी, 2026 को ‘राष्ट्रीय पर्यटन दिवस/मतदाता जागरूकता दिवस‘ तथा 26 जनवरी, 2026 को ‘‘गणतंत्र दिवस‘ के अवसर पर जनपद  में भव्यपूर्ण ढंग से कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि  ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस-2026‘‘ के अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा एक जनपद-एक उत्पाद के अन्तर्गत जनपद के शिल्पकारों के उत्पादों की प्रदर्शनियों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। इन प्रदर्शनियों के स्टॉल्स में ओ०डी०ओ०पी० के उत्पादों का विक्रय भी सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में उन्होने निर्देश दिया कि उद्योग एवं अवस्थापना विभाग द्वारा स्टार्टअप व ईज ऑफ डूईंग बिजनेस पर आधारित प्रदर्शनी, इनवेस्ट ‘‘उत्तर प्रदेश‘‘ द्वारा वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनामी पर आधारित प्रदर्शनी, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रगतिमान उत्तर प्रदेश पर आधारित प्रदर्शनी, गृह विभाग द्वारा मिशन शक्ति पर आधारित प्रदर्शनी, संसदीय कार्य विभाग द्वारा संविधान गैलरी एवं संविधान का अमृत काल, नगर विकास द्वारा कुम्भ पर आधारित प्रदर्शनी, संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश की कला, संस्कृति व इतिहास पर आधारित प्रदर्शनी,,उच्च शिक्षा विभाग द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी , समाज कल्याण विभाग द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर आधारित प्रदर्शनी, राष्ट्रीय एकीकरण विभाग द्वारा लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल पर आधारित प्रदर्शनी, पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के पर्यटन एवं पौराणिक स्थलों की प्रदर्शनी तथा प्रदेश के पर्यटन स्थलों के वर्चुअल टूर का आयोजन किया जाए।
उन्होने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा ऐसी विशिष्ट सफल प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाए जो कि युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय हों, , स्वयं सहायता समूहों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाए, संस्कृति एवं कला जगत से जुड़ी अन्य हस्तियों को जनपद में सम्मानित किया जाए। खेल विभाग द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों का भी वितरण किया जाए। उन्होने निर्देश दिया कि  नगर विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा दिनांक 12 से 23 जनवरी, 2026 की अवधि में विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायतों में साफ-सफाई से संबंधित कार्य कराए जाए। इसके साथ ही  सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, कृषि एवं विज्ञान विभाग, चिकित्सा विभाग तथा अन्य विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हस्तशिल्पियों किसानों, उद्यमियों, चिकित्सकों आदि का चयन करते हुए ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस-2026‘ के अवसर पर सम्मानित किया जाए।
 बैठक मे अपर जिलाधिकारी भू0रा0 आयुष चौधरी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, सहायक पर्यटन अधिकारी आर के मौर्या, एंव अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.