17 जनवरी को सहायक अध्यापक की होगी परीक्षा

गाजीपुर।सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला) (प्रा०) परीक्षा 2025, 17 जनवरी 2026 (शनिवार) को दो सत्रों में (प्रथम सत्र पूर्वाह्न 09 बजे से 11.00 बजे तक द्वितीय सत्र अपराह्न 03.00 बजे से 05.00 बजे) सम्पन्न होगी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार बैठक आहूत कर आवश्यक निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा को सम्पादित कराने हेतु इस जनपद में 08 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। जिसमें 02 जोनल मजिस्ट्रेट, 08 सेक्टर/08 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की देख रेख में परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगा। उक्त परीक्षा को निर्धारित प्रक्रियानुसार सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षता एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक स्तर पर सतर्कता, सजगता, आत्मानुशासन एवं समय पालन की आवश्यकता है, जिसके दृष्टिगत परीक्षा की शुचिता, संवेदनशीलता एवं गम्भीरता के दृष्टिगत प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के एक दिन पूर्व तथा परीक्षा दिवस हेतु दो दिनों के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं उप प्रधानाचार्य/वरिष्ठ अध्यापक को सह केन्द्र व्यवस्थापक तैनात किया गया है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि समस्त सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने निर्दिष्ट परीक्षा केन्द्रों पर अपने-अपने केन्द्र के केन्द्र व्यवस्थापक एवं सह केन्द्र व्यवस्थापक के साथ परीक्षा तिथि से 01 दिवस पूर्व बैठक कर परीक्षा से संबंधित समस्त तैयारी की समीक्षा करेंगे। समस्त सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्रों पर बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, साफ सफाई, सोशल डिस्टेंसिग के आधार पर परीक्षार्थी बैठक व्यवस्था, सी०सी० टी०वी० एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की भी समीक्षा कर वस्तु स्थिति से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराएगे। समीक्षोपरान्त किसी प्रकार की कमी होने पर तत्काल अधोहस्ताक्षरी सहित नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) गाजीपुर को अवगत कराएगे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.