

गाजीपुर। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के प्रांगण में 10 वां आर्मड फोर्सेज वेटरंस डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कारगिल शहीद की पत्नियों 04 व वीरता पुरस्कार से जनपद के सम्मानित 05 पूर्व सैनिकों एवं जनपद के शहीद सैनिकों की पत्नियों 15 तथा पूर्व सैनिकों को अंगवस्त्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक जनपद के पूर्व सैनिक एवं आश्रित उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी गाजीपुर के द्वारा किया गया। आर्मड फोर्सेज वेटरंस डे के कार्यक्रम में मुख्य रूपसे दो संस्थाओं इरिसन फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड एवं भदौरा फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड ने विशेष रूप से अपना सहयोग प्रदान किया। इरिसन फार्मर कम्पनी के प्रबंधक मुरलीधर सिंह ने कार्यक्रम में सफल आयोजन होने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के विनोद कुमार, बालकृष्ण सिंह यादव, विनोद त्रिपाठी, हरिहर यादव, हीरालाल एवं मुन्नी उपस्थित रहे। समारोह का समापन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर मो० निशात अफजल (अ०प्रा०) ने सभी का आभार व्यक्त कर किया।