पूर्व छात्र संघ महामंत्री सुधांशु तिवारी ने पिता की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को बांटे कंबल
गाजीपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी, छात्र राजनीति के चर्चित चेहरे, पूर्व छात्र संघ महामंत्री एवं युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुधांशु तिवारी ने अपने पूज्य पिता जी की पुण्यतिथि के अवसर पर अपनी माता जी एवं बड़े भाई हिमांशु तिवारी के साथ सेवा और समर्पण की मिसाल पेश की। कड़ाके की ठंड को देखते हुए तिवारी ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर असहाय और गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण किया। हर साल की तरह इस साल भी इस पुनीत कार्य को करते हुए सुधांशु तिवारी ने कहा, “पिता जी के दिखाए गए सेवा मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। नर सेवा ही नारायण सेवा है, और भीषण शीतलहर में किसी जरूरतमंद को राहत पहुंचाना हमारे संस्कारों का हिस्सा है।”

रेलवे स्टेशन के समीप , साईं बाबा मंदिर के पास और खुले आसमान के नीचे सो रहे जरूरतमंदों के बीच। भीषण ठंड से राहत पहुंचाना और पिता जी की स्मृति में सेवा कार्य करना। कंबल पाकर बुजुर्गों और जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। वहां उपस्थित लोगों ने सुधांशु तिवारी के इस मानवीय प्रयास की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। तिवारी ने आगे भी इस प्रकार के सामाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया।