राजकीय महिला महाविद्यालय में ब्यूटी एंड वैलनेस विषय पर कार्यशाला का आयोजन 16 जनवरी से।
गाजीपुर। महाविद्यालय की छात्राओं को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से स्वाबलंबी बनाने के लिए राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय महुआबाग द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई हैं । इसके तहत महाविद्यालय में क्वींस अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में ब्यूटी एंड वैलनेस विषय पर 15 दिवसीय एक कार्यशाला आयोजित आगामी 16 जनवरी 2026 से किया जा रहा है। इस हेतु ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पंजीकरण प्रारंभ है। इस कार्यशाला के अंतर्गत त्वचा व बालों की देखरेख, क्लीनअप, हेयर स्पा, ऑर्गेनिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जानकारी, बेसिक से एडवांस्ड फेशियल, विभिन्न प्रकार के हेयर ट्रीटमेंट जैसे स्मूथनिंग, केराटिन, बोटोक्स आदि व हेयर कलरिंग (हाइलाइट्स, ग्लोबल)और बालों और त्वचा के पोषण आदि की न केवल सैद्धांतिक जानकारी दी जाएगी, बल्कि इसका व्यावहारिक ज्ञान और हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
इस कोर्स को करने के उपरांत छात्राओं को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा, जिससे वे इस क्षेत्र में अपना कैरियर भी बना सकती हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अनीता कुमारी के अनुसार महाविद्यालय की सभी छात्राएं विशेष कर वे जिन्होंने बी ए तृतीय सेमेस्टर में बेसिक ब्यूटीशियन कोर्स पूर्ण किया है और आगे चलकर इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती हैं, इस कार्यशाला का लाभ उठा सकती हैं। कार्यशाला में रजिस्ट्रेशन के लिए छात्राएं कार्यशाला की ट्रेनर श्रीमती आयुष्री सिंह डायरेक्टर, क्वींस अकादमी या कार्यशाला कॉर्डिनेटर डॉ शिखा सिंह, गृह विज्ञान विभाग से संपर्क कर सकती हैं।