
गाजीपुर।शिवाजी स्पोर्टिंग क्लब जीवपुर के तत्वावधान में होने वाले आगामी 18 जनवरी 2026 का फुटबाल टूर्नामेंट मैच के लिए कमेटी का गठन बबलू यादव जीवपुर के आवास पर सर्व सम्मति से किया गया। जिसमें अध्यक्ष बबलू यादव, उपाध्यक्ष विशाल यादव, सचिव जितेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष गोलू यादव, कप्तान विकास यादव एवं उपकप्तान बिट्टू सिंह मनोनीत किए गए।बताया गया कि होने वाले फुटबाल टूर्नामेंट का पहला मैच आगामी 18 जनवरी को बारा बनाम रेवतीपुर के बीच खेला जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि युवा समाज सेवी एवं भारतीय किसान यूनियन टिकैत जमानियां तहसील अध्यक्ष गणपति सिंह यादव (बबलू) होंगें।