राज्यसभा सांसद डा.संगीता बलवंत ने रोबोटिक चैम्पियन प्रिया बिंद की मुख्यमंत्री से कराई मुलाकात

गाजीपुर।5 दिसंबर 2025 में यूरोप में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रोबोटिक चैंपियनशिप में फूलपुर, प्रयागराज स्थित बौड़ई गांव की प्रिया बिंद ने अंतर्राष्ट्रीय रोबोटिक चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत हासिल की है। प्रतियोगिता जीतकर स्वदेश लौटने पर राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने उनका स्वागत उनके घर प्रयागराज पहुंच कर किया।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रिया की यह सफलता केवल उनके परिवार के लिए नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र और देश के लिए गौरव का विषय है।उन्होंने कहा कि प्रिया की उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
स्वागत के दौरान प्रिया बिन्द ने डा. संगीता बलवंत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की इच्छा जताई जिसके तहत आज डा. संगीता बलवंत के साथ प्रिया बिन्द ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रिया बिन्द को आत्मनिर्भरता व सफलता का मंत्र दिया।
सीएम योगी ने कहा कि प्रतियोगिता अब सिर्फ शौक नहीं रह गए हैं, बल्कि यह जीवन को बेहतर बनाने और राष्ट्र निर्माण में मदद करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन चुके हैं। मुख्यमंत्री जी ने रोबोटिक चैंपियनशिप की उसकी जीत की उपलब्धि को उसके मुख से सुनीऔर उसकी खूब सराहना की।
इस अवसर पर डा. अवधेश बिंद, प्रिया बिन्द, प्रिया बिंद के पिता लाल बहादुर बिन्द, प्रधान देवराज बिन्द एवं पूर्व प्रधान जीतलाल बिन्द उपस्थित रहे।