गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय महुआबाग व क्वींस अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में 15 दिवसीय ब्यूटी एंड वैलनेस कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य व संरक्षिका प्रो. (डॉ) अनिता कुमारी द्वारा रिबन काटकर की गई। तत्पश्चात प्राचार्य व प्राध्यापको द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यशाला की ट्रेनर व क्वींस अकादमी की डायरेक्टर आयुश्री सिंह ने कार्यशाला की रूपरेखा व पाठ्यक्रम को प्रतिभागियों के साथ साझा किया।

प्राचार्य ने स्किल डेवलपमेंट व इस कार्यशाला के रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यशाला कोऑर्डिनेटर, डॉ शिखा सिंह, गृह विज्ञान विभाग, ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने व इस कार्यशाला का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन आयुष्री सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डॉ शिखा सिंह द्वारा किया गया। कार्यशाला में कार्यशाला समिति के सभी सदस्य डॉ सारिका सिंह, डॉ रामनाथ केसरवानी, डॉ शिल्पी राय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सुप्रिया, श्वेता, शीतल, प्रगति, अर्चना, किरन, अनुष्का, अंशु आदि छात्राओं का विशेष योगदान रहा।

