
गाजीपुर। रेस्टोरेंट में खाने के शौकीन युवा अक्सर नए अनुभव, स्वादिष्ट और अनोखे व्यंजन, और दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताने के लिए बाहर खाते हैं, वे चाइनीज फूड से लेकर कैजुअल डाइनिंग और क्विक सर्विस तक सब पसंद करते हैं, खासकर साउथ इंडियन, चाइनीज फूड के साथ ही मटन, चिकन के भी दीवाने होते हैं, और सोशल मीडिया पर अपने खाने के अनुभव को साझा करना भी पसंद करते हैं।

इन्ही सब युवाओं के पसंद को देखते हुए बड़े शहरों के तर्ज पर जिले में भी एक भव्य रेस्टरों का शुभारंभ 19 जनवरी को किया गया। नगर के मिश्रबाजार न्यू मार्केट के दवा मंडी में स्थित इस गैलेक्सी रेस्टरों का भव्य शुभारंभ पार्वती देवी ने फीता काटकर किया। इस दौरान रेस्टरों के प्रोपराइटर आशिष सिंह और आकाश गुप्ता ने कहा कि यहाँ लोग विभिन्न प्रकार के व्यंजन (जैसे इंडियन, चाइनीज) और अन्य सुविधाओं (जैसे बर्थडे पार्टी) का आनंद ले सकते हैं।

आपको बता दें कि इस रेस्टरों मे इंडियन, चाइनीज फूड के साथ ही चिकन अल्फाम, मटन, चिकेन बिरयानी, तंदूरी चिकन, पनीर टिक्का, पनीर राइस और चाउमीन जैसे व्यंजन भी शामिल हैं।




